एफसीआई विभाग के अधिकारी सेवा शुल्क लेने के चक्कर में गेहूं को गोदामों में नहीं उतार रहे- बजरंग गर्गसरकार के वादे के अनुसार मंडियों में ना तो समय पर उठान व ना 72 घंटे में किसानों को भुगतान हो रहा है- बजरंग गर्गसरकार द्वारा बार-बार किसान व आढ़तियों को नाजायज तंग करने से प्रदेश के किसान व आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग चंडीगढ़- सरकार के गेहूं खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं। यह बात हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपने अनाज मंडी के दौरे के दौरान कही। बजरंग गर्ग ने कहा कि एफसीआई विभाग के अधिकारी सेवा शुल्क लेने के चक्कर में प्रदेश में गेहूं को गोदामों में उतारने में आनाकानी कर रहे हैं। काफी गेहूं की भरी हुई गाड़ियों को वापिस कर दिया है। जिसके कारण आढ़ती व किसानों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री गर्ग ने कहा की जबकि सरकार बार-बार गेहूं खरीद व तुरंत गेहूं उठान करने के साथ-साथ 72 घंटे में गेहूं खरीद के भुगतान का दावा कर रही है। जबकि हकीकत उससे कोसों दूर है। आज प्रदेश की मंडियां गेहूं से भरी हुई है, लाखों टन गेंहू मंडियों में पड़ा है ना तो गेहूं का समय पर उठान हो रहा है ना ही 72 घंटे में गेहूं का भुगतान हो रहा है। गेहूं उठान व भुगतान के साथ-साथ एफसीआई के गोदामों में जो गेहूं नहीं उतार रहे ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। एक तरफ तो किसानों पर कुदरत की मार दूसरी तरफ सरकार द्वारा किसान व आढ़तियों को बार-बार नाजायज तंग करने से प्रदेश के किसान व आढ़तियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपने वादे के अनुसार किसान की गेहूं को तुरंत खरीद व 72 घंटे में भुगतान करना चाहिए मगर गेहूं खरीद का भुगतान जो लेट हो रहा है उसका ब्याज सहित किसानों का भुगतान सरकार करें और अनाज खरीद के लिए प्रदेश की मंडियों में हर प्रकार की मूलभूत सुविधा करनी चाहिए ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में आ रही दिक्कतों से राहत मिल सके। Post navigation काँग्रेस नेताओं के ख्वाब सरकार बनाने के…….. आठ साल में संगठन तक बना नहीं पाए ! मूक-बधिर छात्रों हेतु विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम किए जाएंगे शुरू- अनिल विज