हिसार, 14 अप्रैल। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार महापुरूषों, देशभक्तों, ऋषि मुनियों, क्रांतिकारियों व शहीदों के जन्म दिवस एवं पुण्य तिथियां इसलिए मना रही है, ताकि युवा पीढ़ी उनके द्वारा दिखाए मार्ग तथा आदर्शों से प्रेरणा ले सके।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री वीरवार को आजाद नगर स्थित संत शिरोमणी गुरु रविदास सभागार में अनुसूचित जातिया एवं पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक व उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी भी मौजूद रही।

डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान निर्माण के साथ-साथ गरीबों एवं दलितों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि, संत कबीर दास, संत शिरोमणी गुरू रविदास तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरूषों की जयंती इसलिए मनाई जा रही हैं, ताकि युवा पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दे सके। राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम प्रभावशाली ढंग से लागू किए गए हैं। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं।

श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि आज समुचा राष्ट्र बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 131वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मना रहा है। बाबा साहेब ने संविधान निर्माण के साथ-साथ दलित, शोषित एवं समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों की भलाई के लिए जो कार्य किए, उनको समुचा राष्ट्र सदैव याद रखेगा। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री, श्रम रोजगार मंत्री अनूप धानक व उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जिलत कर श्रद्घासुमन अर्पित किए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने अपने स्वैच्छिक कोष से गुरु रविदास महासभा को अढ़ाई-अढ़ाई लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उपायुक्त ने शहरी स्थानीय निकाय एवं श्रम रोजगार मंत्री को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसडीएम अश्वीर नैन, जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी, मीडिया प्रभारी सुरेश धूपवाला, पासाराम, सभा के प्रधान सतीश धानिया, उप-प्रधान दीवान सिंह, रजनीश, बिजेंद्र सिंह, रजनीश ओमपति, सुरज प्रकाश, रमेश कुमार, इंद्राज, मेवा सिंह, देशराज, कुलदीप, रविंद्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।