नगर निगम आयुक्त को आग लगने के कारण हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए केस शीघ्र भिजवाने के दिए निर्देश हिसार, 14 अप्रैल। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि शहर को वायरलैस सिटी बनाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत एक क्षेत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी। वायरलैस सिटी बनाने के लिए उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह से भी बातचीत हुई है। वे वीरवार को राजगुरू मार्केट स्थित राम चाट भंडार एवं अन्य दुकानों में आग लगने के कारण हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे। निरीक्षण के दौरान मेयर गौतम सरदाना व नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग भी उनके साथ रहे। उन्होंने राम चाट भंडार, प्रियंका हैंडलूम, वासूदेव कलेक्सन तथा बजाज फैशन पॉइंट दुकान का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण दुकानों में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग को क्षतिपूर्ति के लिए शीघ्र केस बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं। राम चाट भंडार के संचालक बिट्टू (कुलदीप) को सांत्वना देते हुए कहा कि वे अपना कार्य शीघ्र शुरू करवाएं। राजगुरू मार्केट वेलफेयर एसोसिएसन के प्रधान टीनू (सुभाष) आहूजा ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने की स्थिति में सरकार किसानों की फसलों की तरह दूकानों का भी मुआवजा देने की व्यवस्था करें। उन्होंने एसोसिएसन द्वारा दिए गए सुझावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पोर्षद अनील जैन, मंडल अध्यक्ष विकास जैन, लोकेश असीजा, नरेश कौशिक, नरेश सिंगल, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल दूपवाला, गणेशदत्त शर्मा, सुभम वलेजा, अधिवक्ता रवि महता, सुरेंद्र बजाज, दर्शन खुराना, बाबू लाल अग्रवाल, दीपक, सुशील गोयल, महेश चौधरी, केशव अरोड़ा, नवीन कुमार, सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। Post navigation मंत्री डॉ कमल गुप्ता, मंत्री अनूप धानक ने भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गुरु रविदास सभा के समारोह में की शिरकत गलियों/सडक़ों का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूरा करें संबंधित विभाग के अधिकारी : निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता