गुरुग्राम, 14 अप्रैल। दौलताबाद फ्लाईओवर के आसपास के कॉलोनी वासि आरडब्लूए प्रतिनिधि दौलताबाद रोड इंडस्ट्री एसोसिएशन ने साझा रूप से इकट्ठा होकर धरना दिया क्योंकि इस फ्लाईऔर के निर्माण में टेक्निकल खामियां रही है और दो से तीन बार तोड़ा जा चुका है अब फिर नए सिरे से डेढ़ करोड़ का टेंडर दिया गया है. आम जनता की मांग है की राजेंद्रा पार्क से धनवापुर की तरफ जाने वाले रास्ता जिस पर भगत सिंह एनक्लेव महाराजा सूरजमल सोसायटी सूरत नगर जारा सोसाइटी गोदरेज सोसायटी आदि बसी हुई है. यहां पर चौराहा बनाया जाए और धनवापुर की तरफ भी पुल को उतारा जाए अगर सरकार प्रशासन ने यह संज्ञान नहीं लिया और दौलताबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभी आर डब्ल्यू ए व सामाजिक संस्थाओं को विश्वास में नहीं लिया तो 1 मई रविवार को सभी संस्थाएं व आम जनता मिलकर दौलताबाद गुरुग्राम फ्लाईओवर पर चक्का जाम कर देंगे. यह सब सरकार प्रशासन की जिम्मेदारी होगी इसी संदर्भ में चेतावनी देने के लिए आज 2 घंटे का सांकेतिक धरना शांतिपूर्वक सरकार प्रशासन को सूचना पहुंचाने के लिए दिया गया. इस धरने में मुख्य रूप से दौलताबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन से अध्यक्ष पवन जिंदल जी विनय गुप्ता जी वीरेंद्र भारद्वाज जी शीतल जी उमेश द्विवेदी जी कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष व राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष शहीद यादगार मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा जी बसई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से संजीव बंसल जी जीआइए से कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता जी आरडब्लूए प्रतिनिधि रोशन लाल जी चंद्रपाल जी बजरंग जैन भरत शर्मा रमनदीप मनोज रवि बलराम यादव सुशील कुमार सुधीर प्रवेश नेम सिंह राजेश सुखबीर फोगाट रमेश कुमार रामशरण खंडेलवाल व सैकड़ों लोग धरने में शामिल हुए कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी सभी का धन्यवाद करते हुए 1 मई रविवार याद रखने के लिए बोला गया Post navigation वरिष्ठ पत्रकार अमित नेहरा जाट रत्न अवार्ड से सम्मानित शॉर्ट सर्विस कमीशन से सेवानिवृत हुए अधिकारियों को नहीं मिल रही है पैंशन, केशलेस उपचार सुविधा भी नहीं उपलब्ध….