गुरुग्राम, 14 अप्रैल। बैसाखी पर्व पर सर्वखाप पंचायतों द्वारा रोहतक के नांदल भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक महासम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार अमित नेहरा को जाट रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता और समाजसेवा में अमित नेहरा के अप्रतिम योगदान को देखते हुए उन्हें इस सम्मान से सुशोभित किया गया। दीनबंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मुरथल (सोनीपत) के कुलपति डॉ. राजेंद्र कुमार अनायत व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक धर्मपाल मलिक, वरिष्ठ पत्रकार जसबीर मलिक, नांदल खाप के अध्यक्ष ओमप्रकाश नांदल ने इस भव्य समारोह में उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया।

गौरतलब है कि अमित नेहरा एक पत्रकार होने के साथ-साथ लेखक, रिसर्चर, राजनीतिक विश्लेषक और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। नेहरा खाप ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी के रूप में वे खाप पंचायतों में अनेक सुधारात्मक कदम उठाने का अभियान चला रहे हैं। जिसमें सभी खापों को आधुनिक शिक्षा और विज्ञान से जोड़ना प्रमुख है। वे नेहरा खाप ट्रस्ट के माध्यम से युवाओं के लिए अनेक वर्कशॉप और सेमिनार आयोजित कर चुके हैं ताकि युवाओं को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। उन्होंने समाज मे दकियानूसी विचारधारा की जगह आधुनिक और रोजगारपरक अभियान को गति दी है। इसका समस्त समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

नांदल भवन में अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक महासम्मेलन में अनेक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, इतिहासकारों, लेखकों, शिक्षाविदों, सामाजिक संस्थाओं व संस्थानों, खाप पंचायतों, किसान संगठनों और समस्त जाट सभाओं के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। सभी ने अमित नेहरा के समाज में अतुलनीय योगदान की सराहना की और उन्हें इसके लिए बधाई दी।
महासम्मेलन के संयोजक जसबीर सिंह मलिक ने आशा व्यक्त की कि श्री नेहरा भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा करते रहेंगे।

इस राष्ट्रीय बौद्धिक महासम्मेलन में शिक्षा व जागरूकता के जरिए वैदिक सभ्यता संस्कृति की विरासत विकसित करने पर बल दिया गया, राष्ट्र व समाजहित में हिदायतें और सर्वसम्मति से अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। राष्ट्र निर्माण में जाट समाज की भूमिका व योगदान, बढ़ती कुरीतियां व समाधान हेतु कर्तव्य व वर्तमान परिस्थितियों में संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक महासम्मेलन में इतिहास लेखन को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय साहित्यिक लेखक मंच की भी स्थापना की गई।

इस अवसर पर मेजर जनरल एस.एस. अहलावत, मलिक खाप प्रधान बलजीत मलिक, रोहतक चौरासी प्रधान हरदीप अहलावत, पालम 360 प्रधान रामकुमार सोलंकी, धनखड़ खाप प्रधान डॉ. ओमप्रकाश धनखड़, जाट मित्र मंडल अध्यक्ष आजाद सिंह लाकड़ा, निर्वाल खाप प्रधान राजबीर सिंह मुंडेट, जाट सभा सहारनपुर अध्यक्ष नीरपाल सिंह, नेहरा खाप ट्रस्ट के कन्वीनर पवन नेहरा, सुनीता चौधरी, राजबाला चहल, वीरपाल सिंह जाट, कर्नल मेहर सिंह दहिया, कर्नल जीत सिंह, कर्नल नन्दकिशोर ढाका समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!