·         मौजूदा बिजली प्लांटों को ही पूरी क्षमता से चलाया जाए तो प्रदेश में न तो बिजली की कमी होगी न बिजली महँगी होगी– दीपेन्द्र हुड्डा

·         हुड्डा सरकार ने खेदड(हिसार), झाड़ली, खानपुर(झज्जर) व यमुनानगर में थर्मल पावर व फतेहाबाद में परमाणु बिजली प्लांट लगाकर पॉवर सरप्लस राज्य बनाया था – दीपेन्द्र हुड्डा

·         मंडियों में गेंहू खरीद के पर्याप्त प्रबंध करे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

·         सुचारू खरीद के लिये अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाये जाएँताकि मंडी में किसानों को इंतजार न करना पड़े- दीपेंद्र हुड्डा

·         मौसम में परिवर्तन के कारण गेहूं उत्पादन में गिरावट को देखते हुए किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

·         सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गुरुग्राम में स्व. मदनलाल ग्रोवर की प्रतिमा का अनावरण किया

गुरुग्राम13 अप्रैल। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज गुरुग्राम में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्व. श्री मदनलाल ग्रोवर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांसुमन अर्पित किये। दीपेन्द्र हुड्डा ने चिलचिलाती गर्मी में प्रदेश में हो रही बिजली क़िल्लत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने खेदड(हिसार), झाड़ली, खानपुर(झज्जर) व यमुनानगर में थर्मल पावर व फतेहाबाद में परमाणु बिजली प्लांट लगाकर प्रदेश को पॉवर सरप्लस और देश में सबसे सस्ती बिजली देने वाला राज्य बनाया। इस बात को खुद मुख्यमंत्री जी ने दूसरे प्रदेशों में जाकर स्वीकार भी किया। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि BJP-JJP सरकार के नकारेपन के चलते प्रदेश में कोई नया प्लांट लगना तो दूर लोग महँगी बिजली, पॉवर कट की मार झेल रहे हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बीते 8 साल में राज्य में 1 मेगावाट भी बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया, उल्टा भाजपा सरकार ने 3 दिसंबर, 2015 को केंद्र सरकार को पत्र लिखकर झाड़ली प्लांट से हरियाणा के हिस्से की बिजली दूसरे प्रदेशों में बांटने के लिये सरेंडर कर दी, जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। मौजूदा बिजली प्लांटों को ही अगर पूरी क्षमता से चलाया जाए तो प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस बार तय समय से पहले ही गेहूं की फसल मंडियों में पहुंचनी शुरु हो गयी है। इसे देखते हुए सरकार मंडियों से गेहूं खरीद की पर्याप्त तैयारियां करे साथ ही साथ तुलाई, उठान, भुगतान सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने का भी पर्याप्त इंतजाम किया जाए, ताकि किसानों को गेंहूं की बिक्री में कोई परेशानी न हो। उन्होंने फसलों को रखने के लिए शैड की साफ-सफाई और किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने की भी मांग की। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि गेहूं की सुचारू खरीद, तेजी से उठान और भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाये जाएँ, ताकि मंडी में किसानों को इंतजार न करना पड़े।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बेमौसम बारिश के बाद इस बार समय से पहले ही भीषण गर्मी से गेहूं उत्पादक किसान चिंता में है। किसानों ने बताया कि पहले बेमौसम बरसात और अब तेज़ गर्मी के कारण गेहूं तय समय से पहले ही पक कर तैयार है। किसानों का कहना है कि तेज गर्मी के चलते गेहूं का दाना सिकुड़कर पतला हो गया है और उसका वजन भी कम हुआ है। जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से मांग करी कि मौसम में परिवर्तन के कारण गेहूं उत्पादन में गिरावट को देखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाए। उन्होंने कहा कि रोज बढ़ती महंगाई के चलते डीजल-पेट्रोल, खाद, दवाई, बीज और कृषि उपकरणों समेत हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में फसल उत्पादन की लागत बढ़ने और उत्पादन में कमी के चलते किसानों को हो रहे नुकसान देखते हुए सरकार आर्थिक उन्हें मदद मुहैया कराए।

उन्होंने कहा कि किसान जब अपना गेहूं लेकर जब भी मंडियों में आएं उन्हें गेट पास आदि तुरंत मुहैया कराया जाए। पिछली बार की तरह वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन समस्या और सर्वर डाउन का बहाना बनाकर किसानों को नाजायज तरीकों से परेशान न किया जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में बारिश की आशंका भी जताई है ऐसे में मंडियों में पर्याप्त इंतजाम कराना सरकार की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक राव दानसिंह, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, वीरेंद्र सिंह, सुधीर चौधरी, कुलराज कटारिया, मनीष खटाना, राव वर्धन, जसविंदर बिसला समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!