गुरूग्राम जिला में इस महोत्सव से जुड़े 200 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित भी किए जा चुके हैं मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा गुरूग्राम, 11 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव को गुरूग्राम जिला में और भव्य ढंग से मनाया जाएगा और इतिहास , वर्तमान तथा भविष्य की योजनाओं को जोड़ते हुए इस महोत्सव को एक जन आंदोलन बनाया जाएगा। ये विचार आज गुरूग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने व्यक्त किए। इस विषय पर सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की थी जिसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर तथा अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क तथा भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक के बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि गत वर्ष मार्च माह से 15 अगस्त 2023 तक भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह महोत्सव हम सभी के लिए गर्व का विषय है और इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए जिला में कार्यरत विभागों , स्वयंसेवी संस्थाओं तथा संगठनों को जोड़ा जाएगा। श्री यादव ने बताया कि गुरूग्राम जिला में इस महोत्सव से जुड़े 200 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित भी किए जा चुके हैं तथा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला गुरूग्राम के जो लोग आजादी के आंदोलन में शामिल हुए और जिन परिवारों ने देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया है, उन क्रान्तिकारियों तथा आजादी आंदोलन के गुमनाम नायकों की वीरता की कहानियों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा। इसके साथ जिला में आजादी आंदोलन से जुड़े स्मारकों तथा जगहों आदि को चिन्हित करके उनके बारे में लोगों को प्रचार माध्यमों के जरिए बताया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि इस महोत्सव पर जिला के शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे तथा सामाजिक संस्थाओं व स्वयं सहायता समूहों को आजादी आंदोलन से जुड़े कार्यक्रम तथा गतिविधियां करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां अभी तक गौरवपट्ट नही लगे हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन गांवों में जो नए गौरव पट्ट लगाए जाएंगे या जिन गांवों में मरम्मत होनी है उनके गौरवपट्ट पर उस गांवो के बलिदानियों के नाम अंकित किए जाएंगे। उन्होंने गुरूग्राम जिलावासियों से भी अपील की है कि आजादी आंदोलन से जुड़ी वस्तुएं , हथियार , पौषाक, शस्त्र आदि किसी के पास हों तो जिला प्रशासन को दें ताकि इन वस्तुओं को प्रदेश के अंबाला में बनाए जा रहे भव्य स्मारक में रखा जा सके। श्री यादव ने जिला की संस्थाओं तथा संगठनों से भी अपील की है कि वे आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करें और उसकी फोटो तथा वीडियो जिला के सूचना , जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कार्यालय में पहंुचाए।इस अवसर पर उपायुक्त के साथ अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक आर एस सांगवान उपस्थित थे। Post navigation पटौदी बार एसोसिएशन का फैंसला…..स्थगित किया न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत का बहिष्कार रोहतक विजिलेंस ने गुरूग्राम पुलिस कास्टेबल को रेड हैडेंड दबोचा