मोर्चा की अगुवाई में शुरू हुआ प्रदेश से गांव स्तरीय कमेटियों का गठन –मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया झज्जर, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ का दौरा मानेसर। संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट गठन के संकल्प को दोहराते हुए प्रदेश से गांव स्तर की कमेटियों का गठन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोमवार को रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व फरीदाबाद जिला का दौरा किया। महेंद्रगढ़ में यादव महासभा के अध्यक्ष राव रमेश पायलट, झज्जर में विरेंद्र यादव तथा रेवाड़ी में डॉ. हिम्मत यादव को कमेटियों के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि संगठन में बडी शक्ति होती है। इसलिए हमें मोर्चा के संगठन को पहले प्रदेश तथा इसके बाद पूरे देश में मजबूत बनाना है। देश, प्रदेश, जिला, ब्लॉक तथा गांव स्तर पर बनने वाली कमेटियों में अच्छी छवि के ऐसे व्यक्तियों को शामिल करना है जिनके पास समय तथा धन का अभाव न हो। सरकार की मंशा को देखते हुए आंदोलन लंबे समय तक जारी रह सकता है, इसलिए कमेटियों के निर्माण करते समय ऐसे लोगों का चुनाव करना है जिनके पास कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी न हो तथा जो पूरा समय आंदोलन को दे सके। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि मोर्चा की टीम आगामी 22 अप्रैल को झज्जर, 23 अप्रैल को रेवाड़ी व 24 अप्रैल को महेंद्रगढ़ जिला मेे प्रवास पर रहेगी तथा इस दौरान तीनों जिलों में जिला, ब्लॉक व गांव स्तरीय कमेटी की घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश के बाकी जिलों में भी कमेटियों के गठन की घोषणा जल्द ही की जाएगी। अहीर रेजिमेंट के समर्थन में उतरे योग गुरु बाबा रामदेव योग गुरु बाबा रामदेव भी संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की मांग के समर्थन में उतर गए है। जिला रेवाड़ी के दडौली गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में योग गुरु ने कहा कि पूरा देश यादवों की शौर्य गाथा से अवगत है। यादव कौम सदैव राष्ट्र के लिए समर्पित रही है। देश के लिए शहादत देने में भी कौम का गौरवशाली इतिहास रहा है, ऐसे में अगर यादव समाज भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग कर रहा है तो मैं इस मांग का समर्थन करते हुए भारत सरकार से अपील करता हूं कि देश के लिए शहादत देने वाले वीर अहीरों के सम्मान में जल्द से जल्द भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करें। Post navigation सरस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के शुद्ध खाद्य उत्पाद लोगों को खूब भा रहे पटौदी बार एसोसिएशन का फैंसला…..स्थगित किया न्यायिक अधिकारी मोहम्मद सगीर की अदालत का बहिष्कार