जिला के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में 20 अप्रैल तक जारी रहेगा सरस मेला गुरुग्राम,11 अप्रैल। गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में चल रहा सरस मेला प्रदेश की नारी शक्ति को आजीविका के नए अवसर प्रदान कर रहा है। मेले में आने वाले दर्शक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाए जा रहे महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित पेड़े , बिस्किट, केक जैसे अन्य खाद्य उत्पादों में विशेष रूचि ले रहे हैं। 09 अप्रैल से शुरू हुआ सरस मेला 20 अप्रैल तक जारी रहेगा। गुरुग्रामवासी प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक आकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। मेले में प्रतिभागी के रूप में शामिल स्टाल नंबर डी 03 पर देव वूमेन महिला स्वयं सहायता समूह (ढाणी चित्रसेन) की प्रमुख श्रीमती नीलम ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने उनको व उनके समूह की अन्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में सार्थक भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि वे अपने समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री से हर महीने 12 से 15 हजार रुपए अर्जित करने के साथ साथ समूह की अन्य महिलाओं को भी स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाने सहित उनको आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर रही है। अपने उत्पादों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले दर्शक उनके समूह द्वारा निर्मित व हाथ से कूटे हुए विभिन्न प्रकार के मसाले, तेल की कम मात्रा के साथ बनाए गए विभिन्न प्रकार के अचार व पापड़ हाथों हाथ खरीद रहे हैं। सरस मेले की नोडल अधिकारी एवं गुरुग्राम जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद ने बताया कि मेले के विभिन्न स्टालों पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित पिसे व साबुत मसाले, बाजरे, पीनट, जीरा व चने के बिस्कुट, अचार व नमकीन आदि उत्पादों को खरीदने के लिए भी लोग खासे उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में स्वयं सहायता समूह के खाद्य उत्पादों को विशेष तौर पर पसंद किया जा रहा है। महोत्सव में आने वाले दर्शक बड़ी संख्या में इन उत्पादों को खरीद रहें हैं। वहीं स्थायी आजीविका का सुगम रास्ता बनाने के लिए जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए मेले का अवलोकन कर रही है। Post navigation राष्ट्रीय बौद्धिक महासम्मेलन 13 को : जसबीर मलिक अनिश्चितकालीन धरना दिन-67…..भारतीय सेना में रेजिमेंट गठन के संकल्प के साथ… समर्थन में उतरे बाबा रामदेव