चंडीगढ़: पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने हरियाणा विधानसभा सचिवालय से 7 अप्रैल 2022 को आरटीआई में मिली सूचना से खुलासा किया कि हरियाणा के कुल 275 पूर्व विधायकों की पेंशन व 128 पूर्व विधायकों की फैमिली पेंशन पर पेंशन पर कुल 29.51 करोड़ रूपये सालाना खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से कुल 26.40 करोड़ रुपये पूर्व विधायकों की पेंशन पर व कुल 3.11 करोड़ रुपए फैमिली पेंशन पर खर्च हो रहे हैं ।सर्वाधिक मासिक पेंशन पूर्व विधायक कैप्टेन अजय सिंह यादव 2,38,100/- व सर्वाधिक फैमिली पेंशन पूर्व सीएम भजन लाल की विधवा जसमा देवी को 99,619/- रुपये प्रति माह दी जा रही है । हरियाणा सरकार वर्तमान व पूर्व विधायकों को 60 लाख रुपये तक हाऊसिंग लोन व 20 लाख रुपये तक मोटर कार का लोन भी दे रही है । वर्ष 2010 से 2021 तक कुल 68 वर्तमान व पूर्व विधायकों को कुल 32.215 करोड़ रुपये का हाऊसिंग लोन दिया गया जिसमें से 20.83 करोड़ रुपये अभी लौटने बाकि हैं । वर्ष 2004 से 2021के बीच मोटर कार खरीदने के लिए वर्तमान व पूर्व विधयकों को दी गई 27.48 करोड़ की लोन राशि में से 9.96 करोड़ रुपए अभी लौटने शेष हैं ।

यह खुलासा करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने पूर्व विधायकों की इस मोटी पेंशन, सस्ती दरों पर हाउसिंग लोन व मोटर कार लोन देने को जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका बताते हुए तत्काल बंद करने की मांग की है । जब पंजाब में पूर्व विधायकों की पेंशन राशि कम कर दी गई है तो हरियाणा में ये लूट क्यों ? ये लूट कब बंद होगी ?

पेंशनधारी प्रमुख पूर्व विधायकों की सूची :-

सर्वाधिक मासिक पेंशन रेवाड़ी के पूर्व विधायक कैप्टन अजय सिंह 2,38,100/-; हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला 2,22 ,500/-;डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता एवं पूर्व विधायक अजय चौटाला 61,800/- ;पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी को खुद पूर्व विधायक होने के नाते 61,800 रूपये प्रतिमाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री की विधवा होने के नाते 99,619 रूपये प्रतिमाह पारिवारिक पैंशन ले रही हैं । विश्व के सबसे अधिक धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल व जिन्दल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल को प्रतिमाह 9400 रुपये यात्रा भत्ता सहित एक लाख रूपये पैंशन ले रही हैं ।

पेंशन धारकों में पूर्व विधायक चन्द्रावती 2,22,525/-, प्रो सम्पत सिंह 2,14, 800/-, कृष्ण लाल पंवार 1,99,200/-; राम विलास शर्मा 1,91,500/-;कर्ण सिंह दलाल 1,91,500/-; महेंद्र प्रताप सिंह 1,91,500/-; विधायक भागीराम 1,91,500/-, बीरेंद्र सिंह डूमर खां 1,76,000/-;फूल चंद मुलाना 1.68 लाख, अशोक अरोड़ा 1,60,400/-, हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा 1,60,400/-, चन्द्रमोहन बिश्नोई 1,52,700/-, धर्मवीर गाबा 1,52, 663/-, फूलचंद मुलाना 1,68,188/-, शकुंतला भगवाडिय़ा 1,68,200/-, बलबीरपाल शाह 2,07,000/-,उदय भान 1,68,200/-;आंनद सिंह डांगी 1,68,200/-;रणदीप सुरजेवाला 1,68,200/-; शारदा रानी 1,37,138/-, निर्मल सिंह अंबाला 1,52,663/-, करतार भड़ाना 1,00000/-; ओम प्रकाश धनखड़ 61,800/-; राव नरबीर सिंह 1,21,600/-; रेणुका बिश्नोई व कुलदीप शर्मा एक एक लाख रुपये प्रति माह शामिल हैं। कुल 171 पूर्व विधायकों को 10हज़ार यात्रा भत्ता व 51,800/-रुपये प्रति माह की दर से कुल 61,800/- रुपये की न्यूनतम पेंशन राशि दी जा रही है ।

फैमिली पेंशन:-

फैमिली पेंशन योजना के तहत कुल दिवंगत 128 पूर्व विधायकों की पत्नियों पर कुल 3.11 करोड़ रूपए वार्षिक खर्च किया जा रहा है। न्यूनतम फैमिली पेंशन 15000/- रुपये प्रति माह है । सर्वाधिक फैमिली पेंशन पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी 99,619/-, सुमित्रा गुलिया विधवा धीरपाल सिंह 91,856 रु ; विद्या देवी विधवा श्री कृष्ण हुड्डा 88213 रुपये,विद्या सुरजेवाला विधवा शमशेर सिंह सुरजेवाला 87,975 रुपये ; सावित्री देवी विधवा मांगे राम गुप्ता 84,094 रुपये प्रति माह दी जा रही है ।

आवासीय ऋण के मुख्य देनदार:-

गृह मंत्री अनिल विज ने मई 2013 में 36.50लाख रुपये आवासीय ऋण लिया था जिसमे से9,64,300/- रुपये की ब्याज राशि अभी तक देय है ।प्रो.सम्पत सिंह ने वर्ष 2013 में 40 लाख आवासीय ऋण लिया था लेकिन 2 लाख रुपये का मूलधन आज तक बकाया खड़ा है ।सुभाष बराला द्वारा वर्ष 2015 में लिए 40 लाख रुपये के अवासीय ऋण में से 15.60 रुपये का मूलधन अभी देना बाकी है ।

मोटर कार ऋण के मुख्य देनदार:-

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा 2016 में लिए 20 लाख रुपए लोन में से 7.60 लाख रुपये बकाया खड़े हैं । वर्ष 2017 में कृष्ण कुमार बेदी द्वारा लिए 20 लाख में से 10.20लाख देने शेष हैं ।वर्ष 2020 में बलराज कुंडू द्वारा लिए 20 लाख में से 16.60 लाख रुपए व प्रमोद विज द्वारा लिए गए 20 लाख में से 16.60 लाख शेष खड़े हैं ।वर्ष 2015 में रेणुका विश्नोई द्वारा लिए 10 लाख में से 2.70 लाख रुपए बकाया देने हैं ।वर्ष 2004 में दीना राम ने 6 लाख का लोन लिया लेकिन 18 वर्ष बीत गए पर आज तक बकाया 3,64,797/-रुपये नहीं लौटाए ।सुभाष बराला ने भी वर्ष 2015 में लिए 10 लाख रुपए के ऋण में से 4.30 बकाया देने हैं ।

पेंशन सुख ले रहे चंद परिवार:-

चौटाला परिवार में पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला 2,22,500/-,अजय सिंह चौटाला 61,800/- रुपये प्रति माह पेंशन ले रहे हैं ।वहीं भविष्य में अभय चौटाला,दुष्यंत चौटाला,रणजीत चौटाला भी पेंशन के हकदार रहेंगे ।

पूर्व सीएम भजन लाल की विधवा जसमा देवी 1,61,419/-, पुत्र चन्द्र मोहन बिश्नोई 1,52,700/-/व बहु रेणुका बिश्नोई 1,00000/- रुपये मासिक पेंशन ले रहे हैं ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला 1,68,200/-व उनकी मां विद्या सुरजेवाला 87,975/-रुपये मासिक पेंशन ले रही हैं ।

error: Content is protected !!