-हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार दोनों इसे विधायकों और सांसदों पर भी लागू करें-जनता का पैसा जनता के लिए खर्च हो,सभी के लिए एक जैसे कानून -डॉ सुशील गुप्ता 9 अप्रैल गुड़गांव – पूर्व हरियाणा मंत्री निर्मल सिंह आम आदमी पार्टी में जुड़ने साथ ही एक बड़ा ऐलान किया है l चार बार विधायक बनकर उन्हें चार पेंशन मिलती हैl पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा घोषणा के बाद उन्होंने ऐलान किया है कि वे एक ही पेंशन लेंगे l इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच, बादशाहपुर अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा, दक्षिण हरियाणा वीरू सरपंच, पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल और महावीर वर्मा ने आज प्रेस वार्ता में चर्चा कीl डॉ सारिका वर्मा ने कहा अरविंद केजरीवाल शुरू से कहते रहे हैं हम राजनीति करने नहीं बदलने आए हैंl सरकारी नौकरी में चाहे जितने भी वर्ष काम करने के बाद एक ही पेंशन मिलती है तो विधायकों को हर 5 साल की अलग पेंशन क्यों मिलती है ? मुकेश डागर कोच ने कहा के आम आदमी पार्टी के विधायक अपनी पेंशन छोड़ सकते हैं तो पूरे हरियाणा में कई विधायक लाखों रुपए की पेंशन ले रहे हैं उस पर भी रोक लगाना चाहिए l वीरू सरपंच ने कहा कट्टर सरकार को पंजाब से सीख लेते हो यह सभी पूर्व विधायकों को केवल एक ही पेंशन देनी चाहिएl मोदी सरकार से भी अनुरोध किया की सभी विधायकों और सांसदों पर यह फैसला लागू होना चाहिएl हरियाणा सरकार ने 2018 में 23 करोड़ और 2021 में 30.5 करोड़ रूपया विधायकों को पेंशन के रूप में दिया हैl पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने इसे बहुत सराहनीय कदम करार दिया और कहा जो पैसा बचते हैं उसे सरकार को राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिएl Post navigation ठक-ठक गिरोह के तीन शातिर को पुलिस ने दबोचा औद्योगिक क्षेत्र में समस्याएं ही समस्याएंफुटपाथ व सडक़ों की हालत है जर्जर, क्षेत्रवासी हैं परेशान