मृदु कॉल फाउंडेशन द्वारा बच्चियों को बेहतर शिक्षा व आश्रय देने के उद्देश्य से खोला गया है एंजेल होम गुरुग्राम, 09 अप्रैल। गुरुग्राम के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने आज अनाथ बच्चियों को बेहतर शिक्षा व आश्रय देने के उद्देश्य से जिला के सोहना ब्लॉक के गांव करंकी में एंजेल होम का रिब्बन काटकर शुभारंभ किया। करीब 50 बच्चों की क्षमता वाला यह एंजेल होम मृदु कॉल(एमके) फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने एंजेल होम का निरीक्षण करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि एमके फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया एंजेल होम निश्चित ही बेसहारा बच्चियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे वह चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट(सीसीआई) हो या इस प्रकार के एंजेल होम हमें सभी स्थानों पर ऐसे बच्चों के सर्वागींण विकास पर विशेष फोकस करना होगा ताकि जब वे व्यसक होने उपरान्त सोसाइटी मे रहने जाएं तो उन्हें किसी प्रकार का स्ट्रगल ना करना पड़े।श्री यादव ने कहा कि एंजेल होम अथवा सीसीआई से निकले बच्चे जब स्वयं को सोसाइटी में स्थापित करते हैं तो वह बड़ा संवेदनशील समय होता है। ऐसे में समाज के लोगों को आगे आकर ऐसे बच्चों की मदद करनी चाहिए ताकि उनके मन मे किसी प्रकार का एकाकीपन ना आए। वहीं बेहतर प्लानिंग के साथ हमें उनकी शैक्षिक प्रकिया के समय उनमें ऐसी स्किल्स का विकास करना होगा जिनसे वे इस प्रतिस्पर्धा के दौर में स्वयं अपना रास्ता बना सकें। इस दौरान उन्होंने संस्था के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप को जिला प्रशासन के स्तर पर कभी भी कोई सहायता चाहिए तो बेहिचक कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही वे स्वयं भी समय समय पर एंजेल होम का दौरा कर यहां दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते रहेंगे। कार्यक्रम में संस्था के फाउंडर संजय कॉल ने एंजेल होम से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एंजेल होम में करीब 50 बच्चियों को आश्रय देने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 6 वर्ष से ऊपर की वे बच्चियां जिनके सर से माता पिता का साया उठ चुका है। उनको बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के साथ साथ कौशल विकास से संबंधित शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि एंजेल होम में आने वाली बच्चियों को सर्वप्रथम पहले 6 महीने का ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा जिसके माध्यम से उनके बौद्धिक स्तर का आंकलन करते हुए जिला के श्रेष्ठ स्कूलों में उनका एडमिशन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्था का लक्ष्य है कि जो भी छात्रा शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे उच्च शिक्षा के लिए विश्व के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम में गुरुग्राम जिला के सीसीआई के सभी बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुति देने के साथ ही पेंटिंग का कॉम्पिटिशन भी रखा गया था। उपायुक्त ने पेंटिंग बना रहे प्रत्येक बच्चे के पास जाकर उनके द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग को देखने के साथ ही उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन सुनील कोहली, महिला एवं बाल विकास की कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया सहित संस्था के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। Post navigation आज के दिन ही सीआरपीएफ ने पाकिस्तान के 34 जवान मारे देशभक्ति का पाठ सिखाने वाली बीजेपी, स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को ही भूल गई, यकीन नहीं होता !