पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन की पुलिस कर्मियों के लिए पहल. प्रत्येक शुक्रवार को जोन अनुसार कराये जाएंगे वालीबाल के मैच. महिला पुलिस के लिए स्लो साइकिलिंग, कुर्सी दौड़ के निर्देश दिए फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। पुलिसकर्मियों/अधिकारियों का तनाव कम करने, उन्हें स्वस्थ रखने, खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति सप्ताह वॉलीवाल मैच आयोजित कराये जायेगे ’पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने पुलिस लाइन में वेस्ट व क्राइम तथा ईस्ट व साउथ जोन के बीच हुए वॉली बॉल मैच के दौरान ये महत्वपूर्ण बातें कही।’ पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए भी जल्दी ही कुछ खेलों को आयोजित करने के लिए कहा है। महिलाओं के लिए स्लो साइकिलिंग, कुर्सी दौड़, रिले रेस, बैडमिंटन इत्यादि गेम आयोजित कराने के निर्देश दिए है। पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन , ने एक पहल करके प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस लाइन, गुरुग्राम में दो वॉलीवाल मैच आयोजित करने का निर्णय लिया था। इसके लिए गुरुग्राम पुलिस के प्रत्येक जोन की टीमें बनाई हैं तथा उनके बीच मैच कराकर प्रतियोगिता कराई जाती है। यह सिलसिला पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वेस्ट जोन व क्राइम तथा ईस्ट व साउथ जोन के बीच संघर्षपूर्ण व कड़ा मुकाबला हुआ। इन मुकाबलों के दौरान रेफरी के रूप में गुरुग्राम पुलिस में कार्यरत व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट एएसआई सतीश कुमार व संजय कुमार रहे। टीमों को उत्साहित करने के लिए पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अतिरिक्त अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी तथा वर्तमान में गुरुग्राम में एसीपी पद पर कार्यरत श्रीमती सुरेंद्र कौर एवम अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।’ इन मैचों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से पुलिसकर्मियों/अधिकारियों का तनाव कम करने, उन्हें स्वस्थ रखने, उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करने तथा खेलों के माध्यम से उनके व उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य तथा उनका मनोरंजन करते हुए अच्छे व स्वस्थ खानपान व व्यवस्थित जीवनशैली का निर्माण करना है। पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने कहा एक स्वस्थ शरीर ही हर कसौटी पर खरा उतरता है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना, सही व अच्छा भोजन करना तथा अपनी जीवनशैली को व्यवस्थित व अनुशासित बनाना अति आवश्यक है। खेलों के माध्यम से हमारे शरीर का सर्वांगीण विकास होता है तथा मानसिक तनाव दूर होता है। कोई भी व्यक्ति नियमित रूप से कोई भी आउटडोर गेम खेलता है तो उसमें व्यवस्थित व अनुशासन की भावना स्वतः ही पैदा होती है और वह विभिन्न प्रकार के गलत खानपान व नशे इत्यादि से दूर रहते हुए अन्य लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गुरुग्राम पुलिस की सभी यूनिटों (थाना, चौकी, अपराध शाखा, यातायात, पुलिस लाइन व कार्यालयों) खेल गतिविधियां अवश्य करे जाएं। प्रत्येक यूनिट में कोई ना कोई आउटडोर गेम एक्टिविटी अवश्य होनी चाहिए तथा सभी पुलिसकर्मी/अधिकारी इन खेल एक्टिविटी में अवश्य हिस्सा लें। Post navigation दक्षिण मार्ग पर चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों का डीटीपीई बाठ ने किया निरीक्षण गुरूग्राम जिला में सरस मेला शुरू, 20 अप्रैल तक सैक्टर-29 स्थित लेजरवैली ग्राउंड में लगेगा मेला