सोहना बाबू सिंगला

सोहना अनाज मंडी में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मार्किट कमेटी अधिकारी नपेंगे। तथा एजेंसी द्वारा समय पर फसल का उठान न कराने पर मामला दर्ज कराया जाएगा। यह आदेश सोहना एसडीएम ने अनाज मंडी के औचक निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं के कारण अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने अनाज मंडी में जनसुविधाओं को भी दुरुस्त करने को कहा है। जिससे किसानों व आढ़तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

बुधवार को सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। तथा मंडी के बारे में समस्त जानकारी हासिल की। उन्होंने फसल की खरीद व लिफ्टिंग की भी बारीकी से जाँच की। तथा आढ़तियों व किसानों से बातचीत करके समस्त हालात जाने। विदित है कि अनाज मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद हो रही है। सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी फसल को खरीद रही है। परंतु फसल का उठान समय पर नहीं हो रहा है। जिससे किसानों की फसल को खरीदना मुश्किल है। एजेंसी ने अभी तक कुल 3400 क्विंटल गेहूं की खरीदारी की है। एसडीएम ने अधिकारियों को अनाज मंडी में पानी, सफाई, शौचालय, लाइट आदि की सुविधा नियमित रखे जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर एजेंसी फसल को समय पर नहीं उठाती है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। इस अवसर पर सचिव कृष्ण कुमार, प्रदीप शर्मा, आढ़ती एसोसिएशन प्रधान महेश आर्य के अलावा काफी संख्या में आढ़ती व किसान मौजूद थे।

error: Content is protected !!