सोहना बाबू सिंगला

देश को उन्नत व समृद्धशाली बनाने में विद्यार्थियों की अहम भूमिका होती है। जो अपने ज्ञान के सहारे लोगों को जागरूक करते हैं। जिससे समाज के लोगों का जीवन स्तर भी उन्नति की ओर अग्रसर होता है। यह बात सोहना निरंकारी कॉलेज प्रबंध समिति के चैयरमेन रविन्द्र मन्हास ने गाँव रायसीना में आयोजित एनएसएस शिविर के उद्घाटन अवसर पर गाँववासियों व विद्यार्थियों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होंने विधार्थियों की समाज सेवा का पाठ भी पढ़ाया। 

सोहना निरंकारी कॉलेज ने गाँव रायसीना को गोद ले लिया है। जिसमें सरकारी योजनाओं को समुचित रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। तथा गाँववासियों को जागरूक भी किया जाएगा। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन द्वारा गाँव में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसकी शुरुआत गुरुवार को चैयरमेन रविन्द्र मन्हास द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने गाँव की सफाई की तथा लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत भी कराया। शिविर में एनएसएस प्रोग्रामर रजनीश कुमार, श्रुतिका, शेखर गौतम, ओमबीर, प्रिंसिपल डॉक्टर एमएस खत्री आदि भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!