कोरोना वॉरियर्स को तुरंत प्रभाव से नौकरी पर बहाल करे सरकार।. कोरोना वॉरियर्स का अपमान कर रही है सरकार। सरकार की कथनी और करनी में अंतर। कोरोना वॉरियर्स ने महामारी के संकट में की जनता की सेवा। गुरुग्राम।दिनांक 06 अप्रैल 2022 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने सिविल सर्जन गुरुग्राम के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे कोरोना वॉरियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वॉरियर्स को नौकरी से निकालना ग़लत है।उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स ने कोरोना महामारी के संकट के समय में जनता की सेवा की। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया और देश में कोरोना महामारी का महासंकट था,उस वक़्त कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता की सेवा की।उन्होंने कहा कि जनता जब अपनी ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थी,उस वक़्त कोरोना वॉरियर्स ने अपने जान की परवाह न करते हुए जनता की सेवा की थी। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।कोरोना महामारी के दौरान सरकार कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाकर ढोंग कर रही थी और झूठी वाहवाही लूट रही थी।अब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वॉरियर्स सफ़ाई कर्मचारियों,नर्सिंग स्टाफ़,लैब टेक्नीशियन,डाटा आपरेटर,एएनएम स्टाफ़,ड्राइवर तथा माइक्रोबायोलोजिसट आदि को नौकरी से निकाल कर साबित कर दिया है कि सरकार झूठी वाहवाही लूट रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वॉरियर्स का अपमान कर रही है।उन्होंने सरकार से माँग की कि कोरोना वॉरियर्स को तुरंत प्रभाव से नौकरी पर बहाल किया जाए।इस अवसर पर उनके साथ मनोज झाड़सा,अभिषेक चौधरी एडवोकेट,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति साथ थे। Post navigation यज्ञ विभाजित, असंगठित समाज को एकसूत्र में पिरोने का माध्यम: शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द सरकारी कार्यालयों सहित जिला की तहसीलों व उप-तहसीलों में सीएसआर के तहत लगाए जाएंगे आरओ प्यूरिफायर युक्त वाटर कूलर