उपायुक्त व बोधराज सीकरी ने लघु सचिवालय से वाटर कूलरों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाते हुए की परियोजना की शुरूआत
सीएसआर के तहत कोस्को इंटरनेशनल कंपनी द्वारा सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे 15 वाटर प्यूरिफायर युक्त वाटर कूलर

गुरूग्राम , 7 अप्रैल । गुरूग्राम जिला के सरकारी कार्यालयों में रोजमर्रा के कार्याें के लिए आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आज उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आरओ प्यूरिफायर युक्त वाटर कूलरों को लगवाने की शुरूआत की। ये वाटर कूलर जिला के 15 सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे ताकि सरकारी कार्यालयों में अपने कार्याें के लिए आने वाले लोगों को गर्मी के मौसम में पीने का पर्याप्त पानी मिल सके।

उपायुक्त व बोधराज सीकरी ने आज इन वाटर कूलरों से भरे ट्रकों को लघु सचिवालय से झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाटर कूलर कोस्को इंटरनेशनल नामक कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाए गए हैं। एक आरओ प्यूरिफायर युक्त वाटर कूलर की क्षमता 200 लीटर प्रति घंटा है। इन वाटर कूलरों को इंस्टॉल करने में कंपनी द्वारा लगभग 20 लाख रूप्ये की राशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा, इन वाटर कूलरों के इंस्टॉल होने उपरांत कंपनी द्वारा 3 साल तक इसके रख-रखाव का कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि गुरूग्राम के लघु सचिवालय सहित अन्य सरकारी कार्यालय में रोजाना 50 हजार से अधिक लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए आते हैं। ऐसे में दिन-प्रतिदिन बढ़ती गर्मी के चलते लोगों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सीएसआर के तहत यह पहल शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि ये आरओ प्यूरिफायर युक्त आरओ वाटर कूलर 15 अलग-अलग स्थानों पर इंस्टॉल किए जा रहे हैं जिनमें लघु सचिवालय, विकास सदन, गुरूग्राम, सोहना , पटौदी व बादशाहपुर स्थित एसडीएम कार्यालयों सहित सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में लगाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के वाईस चेयरमेन बोधराज सीकरी व सीएसआर के एडिश्नल सीईओ गौरव सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!