गुरुग्राम 6 अप्रैल – भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस को मनाया। जनसंघ से जनता पार्टी की यात्रा करते हुए 6 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई। पंच निष्ठाओ के आधार पर भाजपा का गठन हुआ। राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय, एकता भाजपा इसको मंत्र मान कर चलती है इससे कभी कोई समझौता नहीं किया। लोकतंत्र, हमारे काम करने की पद्धति फिर चाहे वह पार्टी हो या देश लोकतंत्र पर अटूट विश्वास। सामाजिक और आर्थिक विषय पर गांधीवादी दृष्टिकोण। सकारात्मक पंथनिरपेक्षता इसको भी हम लोगों ने बखूबी निभाया । मूल्यों पर आधारित राजनीति इस पर हम लोगों ने कभी समझौता नहीं किया। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी है जिन्होंने अपने खून पसीने से इस पार्टी को सींचा और अपना सब कुछ निछावर कर दिया। गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा में विधायक गुरुग्राम सुधीर सिंगला , एवं संयोजक जिला महामंत्री महेश यादव, विधायक सोहना संजय सिंह, संयोजक जिला उपाध्यक्ष ज्योति डेमबला, विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता, संयोजक जिला सचिव प्रदीप जैलदार, बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़े प्रत्याशी मनीष यादव, संयोजक जिला महामंत्री मनीष गाडोली के साथ कार्यालय पर सर्वप्रथम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को दिए गए संबोधन को सुना। साथ ही प्रत्येक बूथ पर पार्टी का झंडा लगाकर व कार्यकर्ताओं ने यात्रा निकालकर व जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, गुरुग्राम जिला की पालक पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा, प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी, मेयर मधु आजाद व प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा एवं विभागों के पदाधिकारी, मंडलों के पदाधिकारी, निगम पार्षद, ने केक काटकर व झंडा फहरा कर पार्टी के स्थापना दिवस को धूम धाम मनाया। Post navigation बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए ठोस कचरा प्रबंधन नियम की पालना अनिवार्य-डा. विजयपाल यादव पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौ देवी लाल की 21 वीं पुण्य तिथि पर दिल्ली में संघर्ष स्थल पर शांति सभा का आयोजन