सोहना बाबू सिंगला सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर चलने वाले वाहनों को अब 12 अप्रैल तक टोल टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। जिसके लिए टोल संचालकों व क्षेत्र वासियों में आपसी सहमति बन गई है। उसके पश्चात उक्त मुद्दे पर टोल संचालक सरकार की हिदायतों अनुसार टोल की वसूली करेंगे। वहीं दूसरी ओर ऐसा होने से 4 अप्रैल व 6 अप्रैल को होने वाली पँचायत व विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को कस्बे के व्यापारियों की पँचायत होने की खबर प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने पर उनके हाथ पैर फूल गए। प्रशासन ने आनन फानन में टोल ठेकेदार व पँचायत में गठित समिति को इत्तिला देकर आमंत्रित कर लिया। दोनों पक्षों की अध्यक्षता सोहना एसडीएम जितेंद्र गर्ग द्वारा की गई। बैठक में समिति व टोल ठेकेदार ने अपना अपना पक्ष रखा। जिनकी बातों को एसडीएम ने ध्यान से सुना। काफी विचार विमर्श के बाद सोहना से गुरुग्राम तक जाने वाले वाहन चालकों से 12 अप्रैल तक टोल की वसूली न किये जाने पर सहमति बन गई है। उसके पश्चात टोल संचालक सरकार की हिदायतों अनुसार टैक्स की वसूली करेगा। तथा न्यूनतम राशि लेकर पास जारी किया जाएगा। बैठक में विरोध संघर्ष समिति ने टोल टैक्स समाप्त करने की बात रखी थी। वहीं ऐसा होने से कस्बे में सोमवार को व्यापारियों द्वारा की जाने वाली पँचायत को स्थगित कर दिया गया है। तथा बुधवार को विरोध प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर टोल ठेकेदार पवन बैंसला,सतबीर खटाना, जतनबीर खेड़ला, मनोज बजरंगी, हरीश नंदा, मनोज सहजवास, जगमिंदर खटाना, संजय भोंडसी, जगदीश, जावेद अहमद आदि मौजूद थे। Post navigation सोहना टोल टैक्स मुद्दा : सोहना में व्यापारी वर्ग लड़ेगा लड़ाई, पंचायत 4 अप्रैल को लेंगे बड़ा फैसला……. सोहना टोल टैक्स मुद्दा…..सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर टोल टैक्स वसूली नियमित, टोल संचालक मनमानी पर उतारू…….. नहीं मानी सहमति, किया समिति व प्रशासन को गुमराह !