पर्यावरण चेतना साइकिल यात्रा साइकिल के माध्यम से किया गया पर्यावरण के लिए जन जागरण   ” ग्रीन-गुरुग्राम, क्लीन गुरुग्राम “

गुरुग्राम – आज 3 अप्रैल सुबह 6:30 बजे से  गुरुग्राम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा  “पर्यावरण चेतना साइकिल यात्रा” , वाकेथोन  एवम मैराथॉन का आयोजन किया गया। सुबह 6:30 बजे चारों चिन्हित स्थलों से साइकिल यात्रा प्रारम्भ हुई जिसमें 2000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और अंत में लेजर वैली पार्क पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ।  सेक्टर 64 स्थित औराना  कन्वेंशन  सेंटर, बादशाहपुर से भारतीय वायु सेना के अधिकारी एयर वाइस मार्शल श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा, आईएएस श्री नरहरि बांगड़ और पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय सह संयोजक श्री राकेश जैन जी ने यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया।

इसके अतिरिक्त सेक्टर 55 के नेचुरल हैबिटेट सेंटर, प्रकाशपुरी चौक  तथा रेज़ंगला चौक से भी सैकड़ों साइकिलिस्ट पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए शहर भर से होते हुए  साइक्लोथॉन, मैराथॉन  और वाकेथॉन करते हुए प्रतिभागी  लेजर वैली पार्क सेक्टर 29 स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर पहुंचे।

चारों दिशाओं से चले साइकिल सवारों ने अलग-अलग संदेश दिया परंतु सब के मूल में रही पर्यावरण जागरूकता
जहां सेक्टर 55 से चले सवारों ने पेड़ लगाने का आह्वान किया वही ओराना सेक्टर 64 से चले लोगों ने जल संरक्षण का संदेश दिया

प्रकाशपुरी से चले लोगों ने कचरा प्रबंधन का संदेश दिया और रेजांगला चौक से चले सवारों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के त्याग का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव यानी लेजर वैली पार्क के महाराणा प्रताप स्मारक पर मुख्य अतिथि के तौर पर ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त , श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री राज नेहरू और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय सह संयोजक श्री राकेश जैन कार्यक्रम में पहुंचे

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने यहां बोलते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए पेड़ लगाने के साथ-साथ उन्होंने उनकी संभाल पर भी जोर दिया उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी भूमिका निभाने के लिए सचेत किया।

मुख्य वक्ता श्री राकेश जैन जी ने चेन्नई में जलस्तर का कम होना एवं उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी जैसी भयंकर आपदाओं का जिक्र किया ।

केरल और मुंबई में किस प्रकार जल स्तर बढ़ता जा रहा है यह भी उन्होंने बताया।

आगे बोलते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार पर्यावरण संरक्षण गतिविधि लगातार पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में और अनेकों प्रकार के कार्यों में संलग्न है।

“पी पी पी”अर्थात पेड़ लगाओ पानी बचाओ प्लास्टिक हटाओ का मंत्र दिया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आए हुए सभी बच्चों युवाओं और सभी नागरिकों ने पांच पेड़ लगाने और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी ली

इस कार्यक्रम में शहर के हजारों लोगों ने भाग लिया जिनमें सुभाष गोयल (हरियाणा प्रांत संयोजक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि), जगदीश ग्रोवर (महानगर संघचालक), प्रदीप शर्मा, विकास शर्मा संयोजक पर्यावरण सरंक्षण गतिविधि, अतुल्य गंगा मिशन के लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड श्री आलोक कलारे , पदमश्री पुरुस्कृत कमल सिंह चौहान , विनोद दुबे, अतुल बजाज, आरके अग्रवाल, मधुसूदन एवम पर्यावरण चेतना साइकिल यात्रा के संयोजक अजय पंडिता एवम अजीत डालमिया, अमित शर्मा, अतुल जैन, शिवरतन, अनुराग कुलश्रेष्ठ भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एमसीजी के अधिकारी सुमित कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर भी कार्यक्रम में शामिल हुए

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया
पिछले एक महीने से अभियान की जागरूकता हेतु पूरे गुरुग्राम में विभिन कॉलोनियों, अर्पटमेंट और स्कूल में आम जनमानस को जोड़ते हुए कई प्रकार की गतिविधियां की गई जैसे कूड़े के प्रबंधन को लेकर कार्यक्रम किया गया  तथा बच्चों के बीच में जल सरंक्षण की जानकारी देना तथा वृक्षारोपण एवं  सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूर्णतया बंद करना जैसे जागरूकता के कार्यक्रम हुए |

कार्यक्रम को सफल बनाने में फिट इंडिया, नगर निगम गुरुग्राम तथा अनेक गैर सरकारी संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिसमे रेड क्रॉस, रोटरी क्लब, सुधा सोसाइटी, 92.7 fm , सेवा भारती, गुरुग्राम गुरुद्वारा कमेटी, एचएसवी स्कूल,
इन सभी संस्थाओं ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।

error: Content is protected !!