गुरुग्राम – गुरुग्राम भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी (पिंटू) ने पिछले 15 दिनों में समाज के 5000 लोगों को निशुल्क यह मूवी दिखाने का काम किया है मूवी को देखने में जहां स्कूल कॉलेज महिलाएं बुजुर्ग और युवा सभी की भागीदारीता रही है. दा कश्मीर फाइल मूवी उन 5 लाख कश्मीरी हिंदू के दर्द की कहानी है जो सेकुलरिज्म की भेंट चढ़ गए और उस दर्द को 30 साल तक स्थानीय सरकार और केंद्र सरकार ने छुपा के रखा 1990 में 5 लाख हिंदू के साथ जो बर्बरता का व्यवहार किया गया है उसमें में केंद्र सरकार और वहां की फारूक अब्दुल्ला की सरकारो की अहम भुमिका रही है. किस तरह रातों-रात लोगों को अपना घर बाहर जमीने छोड़कर वहां से भागना पड़ा वे सच्चाई पता चलती है. यह मूवी मनोरंजन के लिए नहीं बनी 5 लाख हिंदुओं के साथ नरसंघार का जो नंगा नाच 1990 में हुआ उसकी सच्चाई सबके सामने लाने के लिए बनी है गुरुग्राम युवा मोर्चा अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी अब तक 5000 लोगों को निशुल्क यह मूवी दिखा चुके हैं इस मूवी को दिखाने के पीछे का उद्देश्य है की किस तरह सेकुलरिज्म के नाम पर 5 लाख हिंदुओं को मारा गया काटा गया बहन बेटियों की इज्जत लूटी गई घर बार जमीन छीन कर रातों-रात वहां से भागना पड़ा और सरकारें मौन होकर देखती रही आज इस मूवी को देखने मात्र से रूह कांप जाती है जिन हिंदुओं के साथ यह घटना घटित हुई है उनके साथ क्या हुआ होगा. पिछले 15 दिन से गुरुग्राम भाजपा युवा मोर्चा लोगों को यह मूवी दिखाने में लगा हुआ है जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस सच्चाई का पता लग सके 1992 में एक बाबरी ढांचा गिरता है तो उसकी न्यूज़ इंटरनेशनल न्यूज़ बनती है लेकिन जब हिंदुओं को वहां पर मारा जाता है काटा जाता है तो उस खबरों को दबाया जाता है 500 मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई जाती है तो भी कोई बड़ी न्यूज़ नहीं बनती आज इस मूवी के माध्यम से समाज के लोगो को पता चले बिट्टा जैसे लोग जो इस नरसंहार के दोषी हैं जिन्होंने कितने हिंदुओं को लाइन में खड़े करके गोली मार दी थी ऐसे लोगों को केंद्र सरकार और वहां के क्षेत्रीय दलों का कैसे संरक्षण मिला हुआ था. आज देश के युवा केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की फाइल दोबारा खोली जाए और बिट्टा जैसे लोग और अन्य जो भी लोग इस नरसंहार में दोषी थे उनको सजा दी जाए तभी उन हिंदुओं के साथ न्याय होगा Post navigation वैश्य महासम्मेलन की कलश यात्रा में ढाई हजार महिलाओं की भीड़ देख शहरवासी हैरान ….. गुरुग्राम में हजारों लोगों ने साइक्लोथान मैराथन में भाग लेकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश