स्वतंत्रता सेनानी (आईएनए) श्री श्रीराम की धर्मपत्नी श्रीमती कस्तूरी देवी देवी गुरुग्राम, 03 अप्रैल। स्वतंत्रता सेनानी (आईएनए) श्री श्रीराम की धर्मपत्नी श्रीमती कस्तूरी देवी देवी का आज 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गांव मानेसर में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। श्री श्रीराम ने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर अंग्रेजो के खिलाफ जारी लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वहीं देश की आजादी के उपरांत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में भी अपनी सेवाएं दी और वर्ष 1972 में बीएसएफ में रहते हुए उनका स्वर्गवास हो गया। श्रीमती कस्तूरी देवी की अंत्येष्टि में पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता व जिला प्रशासन गुरुग्राम की तरफ सेमानेसर के नायब तहसीलदार श्री नरेश कुमार ने उन्हें पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की तरफ से समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल व महसचिव सेवानिवृत्त सूबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान ने भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ा कर कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती कस्तूरी देवी के अंतिम संस्कार से पूर्व हरियाणा पुलिस की तरफ से एसआई श्री राजबीर सिंह की अगुवाई में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा सात राउंड फायर किए। श्रीमती कस्तूरी देवी अपने पीछे दो पुत्र दुलीचंद व सुखबीर सिंह(सेवानिवृत्त सैनिक) सहित पांच पोते, तीन पोती तथा तीन पड़पोती व अन्य सदस्यों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गयी है। उनके अंतिम संस्कार में मानेसर व आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कर्नल पर्वत सिंह, पार्षद तेजराम, मास्टर बलबीर सिंह,मास्टर राम कुमार, नरेश घनघस, हरीश कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Post navigation एबीवीपी प्रान्त अधिवेशन में नए दायित्वों की हुई घोषणा पंजाबी बिरादरी महा संगठन की बैसाखी मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर हुई भव्य बैठक