गुरुग्राम – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के हरियाणा प्रान्त अधिवेशन शनिवार को कुरुक्षेत्र में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन उद्घाटन सत्र में शुभारंभ मुख्य अतिथि आईआईएमसी दिल्ली के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत द्वारा हुआ। एकदिवसीय अधिवेशन में नवीन प्रान्त कार्यसमिति का गठन किया गया।

गुरुग्राम से आशीष राजपूत, अनिता एवं रोहित को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। आशीष राजपूत द्रोणाचार्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान के छात्र हैं। वहीं अनिता गर्ल्स कॉलेज में कला स्नातक व रोहित पीजी कॉलेज में स्नातक के छात्र हैं। अधिवेशन में प्रान्त अध्यक्ष के रुप में प्रो. आशुतोष पुनर्निवाचित व माधव रावत प्रान्त मंत्री के रूप में नवनिर्वाचित हुए। गुरुग्राम विभाग संयोजक गौरव कटारिया, जिला संयोजक पारिजात शास्त्री पुनः विभाग व जिला संयोजक नियुक्त हुए।

एक दिवसीय अधिवेशन में बाईस जिलों के कार्यकर्ता शामिल हुए। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत ने भाषण में कहा कि एबीवीपी समाज मे छात्रों को साथ लेकर मुख्य भूमिका निभा रही है। भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने और समस्याओं के समाधान में एबीवीपी हमेशा आगे रही है। कोरोना में जब स्थिति भयावह थी तब भी अभाविप समाज सेवा में जुटा रहा।

error: Content is protected !!