नियोजकों द्वारा योग्यता एवं कार्यकुशलता के आधार पर दी जा रही हैं नियुक्तियां गुरुग्राम, 02 अप्रैल। गुरुग्राम के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को विकास की मुख्यधारा में लाने, स्वरोजगार व वेतन रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला के सभी ब्लॉक, नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम में 02 मार्च से 10 मार्च के बीच उपरोक्त मेलों का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत जिला में नवंबर व दिसम्बर माह में आयोजित मेलों में आए प्रार्थियों ने स्वरोजगार के साथ साथ निजी संस्थानों में रोजगार की इच्छाएं जताई थी। जिसके आधार पर मेलों के दूसरे चरण में आए प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए रोजगार विभाग को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है। डीसी श्री यादव ने बताया कि मार्च माह में आयोजित मेलों में भाग लेने वाले प्रार्थियों को उनकी योगता व कार्य कुशलता के अनुसार रोजगार विभाग कार्यालय में बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो प्रार्थी सक्षम योजना में कार्य करने के इच्छुक थे। उनको सक्षम योजना का लाभ दिया गया तथा जो अंत्योदय परिवार के प्रार्थी निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक थे। उनके लिए विभिन्न निजी क्षेत्र की संस्थाओ से पहले नियुक्तिया प्राप्त की गयी। जिनमें जेबीएम, पॉलिसी बाजार, एएसके बराक, मेदांता व फोर्टिस अस्पताल, हिताची, सेंकीरा, जे-टीइकेटी, एफसीसी क्लच, सुब्रोस व मुंजाल शोवा आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त नियोजको द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के प्रार्थियो का उनकी योग्यता व कार्य कुशलता के अनुसार विभिन्न चरणों में साक्षात्कार लिया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया के तहत अब तक प्रार्थी कुमारी प्रियंका का मेदांता हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर, अशोक कुमार का एएसके ब्रेक में मशीन ऑपरेटर के पद पर, राजीव कुमार का पास्को ऑटोमोबाइल में सेल्स प्रतिनिधि व राकेश कुमार का निशांत वेयरहाउस में चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रार्थियो का भी तीन चरणों का साक्षात्कार पूरा हो गया है व उनको अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक रोज़गार विभाग गुरुग्राम द्वारा निजी संस्थानों में रोज़गार दिलवाने का लक्ष्य है। उपायुक्त ने बताया कि भविष्य में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले मेलों में भीप्रार्थियों को निजी क्षेत्र में कार्य के अवसर प्रदान करवाने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। Post navigation गुरुग्राम में पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को जन्मदिन की बधाई देते सरपंच एबीवीपी प्रान्त अधिवेशन में नए दायित्वों की हुई घोषणा