गुडगांव 2 अप्रैल – डॉ अर्चना शर्मा की मृत्यु के बाद आज पूरे देश में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन कियाl आई एम ए गुड़गांव के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर ओपीडी मैं मरीज देखे, उसके बाद 100 से अधिक चिकित्सकों ने पुष्पांजलि अस्पताल में अपना विरोध प्रदर्शन कियाl गुडगांव आई एम ए अध्यक्ष डॉ एनपीएस वर्मा ने कहा चिकित्सकों के खिलाफ समाज का व्यवहार बहुत महंगा पड़ेगाl डॉ सारिका वर्मा आइ एम ए गुडगांव सचिव ने कहा लोगों के पास या तो सरकारी अस्पताल है जहां सुविधाएं अच्छी नहीं है या कॉर्पोरेट अस्पताल है जहां लाखों रुपए का बिल बनता हैl इनके बीच में प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम किफायती इलाज सुविधा देते हैंl कभी शारीरिक कभी मानसिक रूप से प्रताड़ित डॉक्टर जब अपने नर्सिंग होम बंद कर देंगे तो जनता को ही इसका नुकसान उठाना पड़ेगाl डॉ एमपी जैन पूर्व अध्यक्ष ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन में दौसा जिले की पुलिस ने डॉ अर्चना पर धारा 302 का एफ आई आर दर्ज करके उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कियाl हम उम्मीद करते हैं सरकार दोषियों को सजा देगीl डॉ ऋतु जैन ने कहा की गुड़गांव के स्त्री रोग विशेषज्ञ अपने ओपीडी में प्रसव के दौरान खतरों के बारे में शिक्षित करने के लिए बड़े पोस्टर लगाएंगे और गर्भवती महिलाओं के परिवार को लिखित में सभी खतरों के बारे में जानकारी भी देंगेl विरोध प्रदर्शन से पहले डॉ एनपीएस वर्मा और डॉ सारिका वर्मा उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव से भी मिले और उपायुक्त ने आश्वासन दिलाया है गुडगांव जिले में प्रशासन पूरी तरह चिकित्सकों के साथ खड़ा है और राजस्थान का हादसा बहुत ही निंदनीय हैl Post navigation महिला उत्पीड़न को लेकर शहर में चलाएंगे जागरूकता अभियान: सेयशा फाउंडेशन अहीर रेजिमेंट की मांग पर 58वें दिन जारी रहा धरना