गजब…इत्ती सारी शराब, आधा दर्जन वाहन, 3 दर्जन फर्जी नम्बर प्लेट्स

गुरूग्राम पुलिस के द्वारा शराब का अवैध जखीरा किया गया बरामद.
2174 पेटियां शराब, 100 पेटी बियर, 06 ट्रक व 01 पिकअप काबू.
34 फर्जी नम्बर प्लेट्स व 07 गाङियों की आर.सी. बरामद की गई

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब को भण्डारण करके बङे पैमाने पर सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना सैक्टर-10ए, की पुलिस टीम ने शराब से भरे गोदाम का भण्डाफोङ किया  है। शराब को इकट्ठा करके अवैध रूप से सप्लाई करने में संलिप्त 04 आरोपियों को भी पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया।  इनके कब्जे से 2174 पेटियां शराब, 100 पेटी बियर, 06 ट्रक व 01 पिकअप सहित कुल 07 गाङियां, 34 फर्जी नम्बर प्लेट्स व 07 गाङियों की आर.सी. बरामद की गई है।’

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि 29 मार्च की रात को थाना सैक्टर-10ए, की पुलिस टीम रात्रि गश्त पर हिमगीरी चौक, पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गाँव गाडौली के क्षेत्र में किराए के एक गोदाम में ईधर-उधर से छोटी गाडियों में शराब भरकर लाने व फिर उस शराब को बडे कन्टेनरों में डालकर बाहर राज्यों में भेजने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। निरीक्षक अरविन्द, प्रबन्धक थाना सैक्टर-10ए, द्वारा पुलिस कमिश्नर व डीसीपी दीपक सहारण पश्चिम, गुरुग्राम के दिशा-निर्देशों – आदेशों के अनुसार कार्यवाही करते हुए एक पुलिस रेङिग टीम गठित करके गोदाम की तलाशी वारन्ट प्राप्त किया। सूचना में बताए गए स्थान पर (गाँव गाङौली के पास बने गौदाम में) रेङ की गई तो पुलिस द्वारा गोदाम पर 03 गाङियां शराब से भरी हुई मिली और इन गाङियों में 03 ड्राईवर तथा गोदाम में 01 मुन्शी हाजिर मिले। जिनसे पुलिस टीम द्वारा शराब के सम्बन्ध में वैध लाईसेन्स व परमिट मांगा तो वे कोई दस्तावेज पेश नही कर पाए। पुलिस टीम द्वारा गोदाम व गाङियों की तलाशी लेने पर गोदाम व गाङियों से गाङियों की फर्जी 34 नम्बर प्लेट्स व 07 गाङियों की आर.सी. भी मिली। जब पुलिस टीम द्वारा वहां पर मौजूद मिले ट्रक चालक व मुन्शी से उनका अपना नाम व पता पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता  सनत कुमार पुत्र श्री राजनारायण सिहं गावं भौरी थाना रैपुरा जिला चित्रकुट, उत्तरप्रदेश।’ (मुन्शी),  पूरखाराम पुत्र रुगाराम वासी गावं कलजी की बेरी थाना चित्रवाडा जिला जालोर, राजस्थान।’ (ड्राईवर) , हनुमानराम पुत्र घमडांराम वासी गावं मीठडा खुर्द थाना धोरीमना जिला बाडमेर, राजस्थान।’ (ड्राईवर), डिस्को महतो पुत्र लक्ष्मी महतो वासी मुसेपुर थाना गढपुडा जिला बेगुसराए, बिहार।’ (ड्राईवर) के तौर पर बताया।

वाहन मालिक ने समझाया – कब क्या करें
अवैध रूप शराब रखने व अवैध रूप से सप्लाई करने तथा जिन गाङियों में शराब सप्लाई की जाती है उन गाङियों पर फर्जी नम्बर प्लेट्स लगाने की वारदातों को अन्जाम देने पर काबू किए गए आरोपियों व इस अवैध धन्धे को चलाने वाले आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में धारा 420, 120बी, 467, 468, 471 भा.द.स., 61(1) के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ पुलिस द्वारा बरामद कि गई गाङियों की नम्बर प्लेट्स व आर.सी. ये नम्बर प्लेट्स तथा आरसी . इनके मालिक सोनू त्यागी ने इन्हें दी हुई है । इनके मालिक द्वारा समझाया गया है कि जब ये गाडियों को लेकर गोदाम से बाहर निकले तो उसी समय ट्रक पर ये नम्बर प्लेट लगा ले और अगर रास्ते में कोई पुलिस चौक करे तो उन्हें फर्जी तैयार की हुई आरर्सी दिखा दे। तीनों आरोपी चालक गाङियों की नम्बर प्लेट्स को बदलने ही वाले थे कि पुलिस ने इन्हें मौके से पकङ लिया।

आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस टीम ने ’आरोपियों के कब्जा से 2174 पेटियां अवैध शराब, 100 पेटियां अवैध बियर, 06 ट्रक व 01 पिकअप सहित कुल 07 गाङियां, 34 फर्जी नम्बर प्लेट्स व 07 गाङियों की आर.सी. बरामद’ की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। जिनसे पुलिस रिमाण्ड के दौरान अन्य साथी आरोपियों व जिन स्थानों से ये शराब इकट्ठी करते थे तथा जिन स्थानों पर ये शराब सप्लाई करते थे इत्यादि के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। पुलिस पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!