-उपमुख्यमंत्री ने धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा
-इस प्रकार की धर्मशालाएं व अन्य संस्थाएं किसी एक परिवार की ना होकर व पूरे समाज की होती हैं-डिप्टी सीएम

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज महेंद्रगढ़ में स्वर्णकार (सोनी) धर्मशाला का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उपमुख्यमंत्री ने धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद कैलाश चन्द सोनी व रायपुर से सांसद सुनिल कुमार सोनी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखीराम सोनी ने की।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी धर्मशाला व अन्य सार्वजनिक भवन की नींव रखना खुशी का विषय  है। इस प्रकार की धर्मशालाएं व अन्य संस्थाएं बनने के बाद किसी एक परिवार की ना होकर व सभी समाज की होती है। वह समाज के सभी लोगों के काम में आती है।

श्री चौटाला कहा कि इस प्रकार की धर्मशालाएं व अन्य संस्थाएं बनवाना अच्छी बात है लेकिन यह बनवाकर इनकी समय-समय पर देखरेख व मरम्मत काम भी करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा बनाई गई इस प्रकार की धर्मशाला शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में काम आती है। इस प्रकार की धर्मशालाएं व संस्थाएं आने वाली पीढ़ियों के काम आती हैं व उनको भी इस प्रकार के कुछ नए काम करने की अच्छी प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर राव रमेश पालड़ी, कमलेश सैनी, मंजू चौधरी, अनीता यादव, लखी सोनी, जेजेपी जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश एडवोकेट शहरी अध्यक्ष अशोक सैनी, विष्णु कुमार सोनी, सतीस कुमार झगडोली, सीताराम सोहली, मुकेश कुमार, पुरूषोतम दास सोनी, मनमोहन सोनी, दीपचंद सुन्दरह,ईश्वर सिंह, बिशन सराफ, रमेश कुमार सेहलंग, रतन सोनी, रवी सोनी, पूर्णमल सोनी, अशोक सोनी, कैलाश सोनी, राजू सोनी व अन्य सोनी समाज के लोग मौजूद थे।  

error: Content is protected !!