गुरूग्राम से दो एंबुलेंस मानवीय अंग लेकर हुई गन्तव्य रवाना.
एक एंबूलेन्स  में हार्ट तो दूसरी एम्बूलेन्स में फेफड़ा रखा था.
जयपुर और हैदराबाद तक मानवीय अंग ले जाएंगी एंबुलेंस

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
आरटिमिस अस्पताल से दिल्ली एयरपोर्ट से होते हुए जयपुर व हैदराबाद ले जाने वाले मानवीय अंगों (हार्ट व लंग्स) को ले जाने वाले दो अम्बूलेन्स वाहनों को ग्रीन कॉरिडोर देते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस ने बिना यातायात रुकावट के गुरुग्राम बॉर्डर पार कराया।’ मानवीय शरीर के अंग लेकर रवाना हुई एंबुलेंस को अस्पताल से दिल्ली सीमा तक 19 किलोमीटर का सफर-दूरी केवल मात्र 13 मिनट में तय करवा दी गइ।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बमाया कि मंगलचार को आर्टिमिस अस्पताल, गुरुग्राम से दो एम्बूलेंस  मानवीय अंगों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। एक अम्बूलेन्स  में मानवीय अंग (हार्ट) रखा हुआ था तथा दूसरी एम्बूलेन्स में मानवीय अंग (लंग्स) रखा हुआ था। इन दोनों एम्बुलेन्स वाहनों को गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराया गया व आर्टिमिस अस्पताल से गुरुग्राम-दिल्ली बोर्डर (सिरहोल) तक बिना रुके पहुंचाया गया।

इन वाहनों में मानवीय अंग (हार्ट व लंग्स) थे और इन मानवीय शरीर के अंग को दिल्ली एयरपोर्ट से होते जयपुर व हैदराबाद बहुत कम समय में पहुंचना है। इस कार्य में गुरुग्राम यातायात पुलिस ने बहुत ही कम समय में दोनों एम्बुलेन्स वाहनों को बिना रुके गुरुग्राम-दिल्ली बोर्डर तक पहुंचाया गया ताकि एम्बुलेन्स में रखकर ले जा रहे मानवीय शरीर के अंग समयानुसार गन्तव्य तक पहुंच सके।

error: Content is protected !!