सोहना बाबू सिंगला

सोहना कस्बे में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। चोर पुलिस को धता बताने में लगे हुए हैं। चोरियों का आज तक भी कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसके चलते व्यापारी वर्ग में भारी रोष पनप रहा है। व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों ने जल्द ही पुलिस प्रशासन से चोरियों का खुलासा किये जाने की माँग की है। व्यापारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर पुलिस निष्क्रिय रही तो सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सोहना कस्बे में चोर मस्त-पुलिस पस्त वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जहां पर पुलिस ने बीते एक माह में दर्जन भर चोरियां होने के बाबजूद भी किसी भी चोरी घटना का खुलासा नहीं किया है। जिसके कारण लोगों में पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर भारी रोष व गुस्सा पनप रहा है। बीती रात को भी कस्बे में दो चोरी की घटनाओं में अज्ञात चोर लाखों रुपये की नकदी व सामान लेकर चंपत हो गए हैं। पुलिस ने मात्र खाना पूर्ति कर ली है।

घटना अनुसार कस्बे के अंबेडकर चौक बाईपास पर सोमवार रात को चोरों ने दो दुकानों में धावा बोल दिया तथा दुकान की छत पर बनी मुमटी की छत को तोड़ डाला और दुकानों में रखी नकदी व समान को चुरा कर ले गए। पहली चोरी लेपटॉप रिपेयर की दुकान में हुई है। जिसके दुकानदार जमील ने बताया कि चोर मुमटी की छत तोड़ कर दुकान में घुस गए थे तथा वहां रखे हजारों रुपये की नकदी व सामान चुरा कर ले गए हैं। जिससे काफी नुकसान हुआ है। दूसरी चोरी साथ लगती दुकान में हुई है जो स्पेयर पार्ट्स की है। दुकानदार सुभाष पुलानी ने बताया कि वह पाल मोटर्स स्पेयर पार्ट्स के नाम से दुकान चलाते हैं। बीती रात वह अपनी दुकान को भली प्रकार बन्द करके घर गए थे। बैंकों की हड़ताल के चलते दुकान में करीब सवा लाख रुपये की नकदी रखी थी जो किसी को देनी थी। मंगलवार को जब शटर खोला तो दुकान का गल्ला टूटा पड़ा था। जिसमें रखी नकदी गायब थी। उक्त चोरी घटना की सूचना दोनों दुकानदारों ने तुरन्त ही पुलिस को दे दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा पीड़ित दुकानदारों से जानकारी हासिल की। वहीं सिटी थाना प्रभारी उमेश ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। सीआईए  की टीम ने भी जांच शुरू की हुई है।

क्या कहते हैं व्यापारी

कस्बे के व्यापारियों में चोरी घटनाओं की लेकर भारी रोष व गुस्सा पनप रहा है। व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों सुनील कुमार, अनुज गुप्ता, नवीन, लाला तारा चन्द, महेंद्र, भारत भूषण, अनिल, रमेश आदि का कहना है कि पुलिस प्रशासन किसी भी चोरी वारदात को हल करने में आज तक भी असमर्थ है। जिसने किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोर व चोरियों को नहीं पकड़ा गया तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ पँचायत करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

error: Content is protected !!