सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे के निकटवर्ती साँप की नंगली की पहाड़ियों में आग लगने से लोग भयभीत हैं। आग से पेड़ पौधे जलने की खबर है। आग को काबू करने के लिए तीन फायर ब्रिगेड गाड़ियों का उपयोग किया गया था। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। सोमवार को सोहना कस्बे के निकटवर्ती साँप की नंगली में स्थित सुपरटेक सोसाइटी के पीछे पहाड़ियों में दोपहर को अचानक आग लग गई। उक्त आग धीरे धीरे बढ़ती जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई। आग बुझाने में सोहना व तावडू की तीन गाड़ियों का उपयोग किया गया परन्तु आग की लपटें करीब एक किलोमीटर तक फैली हुई थीं । जिसके कारण फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। तथा करीब 4 घण्टे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से काफी संख्या में पेड़ पौधे जलने की खबर है। वहीं फायर ब्रिगेड विभाग के इंचार्ज जयवीर भड़ाना ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरन्त ही घटनास्थल पर टीम रवाना हो गई थी। आग पर काफी देर के बाद काबू किया जा सका था। इसके अलावा आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। Post navigation सोहना में हड़ताल से सफाई व्यवस्था चौपट, लगे गन्दगी के ढेर…. सोहना नगरपरिषद का हाल बेहाल… सीएम विंडो बनी दिखावा, नहीं हो रहा शिकायतों का निबटारा, अधिकारी बेपरवाह।।