शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।

गुरुग्राम।दिनांक 24 मार्च 2022 – एमएसपी पर ख़रीद की गारंटी का क़ानून लागू करवाने के लिए किसानों को आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए-गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक

शहीदी दिवस पर गाँव ढाणा में अमर शहीद संदीप कुमार धनकड़ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू,संदीप कुमार धनकड़ तथा देश पर जान न्यौछावर करने वाले सभी शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि समारोह एवं शहीद परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शहीद श्रद्धांजलि एवं शहीद परिवारों के सम्मान समारोह में मेघालय के गवर्नर महामहिम श्री सत्यपाल सिंह मलिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक को पगड़ी पहनाकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर झाड़सा 360 गाँव के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकरान,संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम चौधरी संतोख सिंह,पालम 360 गाँव के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोलंकी,स्वतंत्रता सैनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, अमर शहीद संदीप कुमार धनकड़ मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष समुन्दर सिंह धनखड़ तथा अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक को हल स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया।

कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई।उसके बाद सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव तथा संदीप कुमार के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी गई।

उसके बाद गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक ने शहीद परिवारों के सदस्यों को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।इस अवसर पर शहीद सुखदेव के परिवार के निकट संबंधी अनुज सिंह थापर,शहीद संदीप कुमार धनकड़ के पिता अवतार सिंह धनखड़,शहीद कृष्ण कुमार के पिता रामकिशन,शहीद नंदराम की माता हरबैजी,शहीद आज़ाद सिंह,शहीद रामकिशन, शहीद जीयाराम, शहीद महेंद्र सिंह, शहीद ऋषि पाल के परिवार के सदस्यों को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मशहूर गायिका प्रियंका चौधरी ने देशभक्ति के गीत सुनाकर शमां बाँध दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गवर्नर के राज्यपाल श्री सत्यपाल सिंह मलिक ने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव,राजगुरु तथा देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीदो के बलिदान से ही देश आज़ाद हुआ।

उन्होने कहा कि किसान आंदोलन मैं किसानों के संघर्ष से सरकार को तीन कालों क़ानून वापिस लेने पड़े।उन्होने कहा कि इस संघर्ष में 7 किसानों ने अपनी जान गंवा दी।उन्होंने कहा कि किसानों के हालात तभी सुधरेंगे जब MSP पर ख़रीद की गारंटी का क़ानून लागू होगा।उन्होंने कहा कि किसानों को MSP पर ख़रीद की गारंटी के क़ानून के लिए आंदोलन करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

कार्यक्रम का आयोजन अमर शहीद संदीप कुमार धनकड़ मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष समंदर सिंह धनखड़ ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता झाड़सा 360 गाँव के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ठाकरान ने की तथा संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम चौधरी संतोख सिंह ने कार्यक्रम में पधारने पर मुख्यातिथि तथा इलाक़े की सरदारी तथा सभी उपस्थितगण का धन्यवाद किया।राजेंद्र सिंह धनखड़ ने सभी उपस्थितगण का गाँव ढाणा की तरफ़ से धन्यवाद किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में गाँव ढाणा तथा आस पास के लगभग 50 गाँव के मुख्य व्यक्ति शामिल हुए।मुख्य रूप से शामिल होने वालों में सुरेंद्र दहिया सुसाना दहिया खाप,नरेश लाडोसराय महरोली तपा,जगपाल सिंह कटारिया गुरुग्राम तपा,राजेश चौहान बोहड़ा कला तपा,रामपाल ढाणा,कमल गाडोली,श्रीनिवास सोनू सरपंच बजघेडा,अमन सरपंच,महाबीर सरपंच,रामेश्वर सरपंच,राजेश सरपंच, देविंदर सरपंच, लक्ष्मीनारायण सरपंच,इन्द्रजीत सरपंच,सुरेन्द्र सरपंच, धरमपाल सरपंच,सुनील सरपंच,अतर सिंह सरपंच,समय सिंह सरपंच,सत्यदेव शर्मा सरपंच,धर्मपाल चौहान सरपंच,गुल बीर सरपंच,परवीन सरपंच,डॉक्टर धर्मबीर राठी,रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक,योगेश्वर दहिया,नवनीत रोज़ खेड़ा,रविंदर माथुर,उदयबीर अंजना,सत्यवीर सिंह संधु,आर सी हुड्डा, रमेश दलाल,मूलचंद सरपंच तथा सैकड़ों की संख्या में अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content is protected !!