-सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र में किया गया भव्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह
-नवकल्प फाउंडेशन और निगम पार्षद सीमा पाहुजा ने साथ मिलकर किया यह आयोजन
-इस आयोजन में समाजसेवी पवन पाहुजा का विशेष सहयोग रहा  

गुरुग्राम। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा कला परिषद के तत्वावधान में नवकल्प फाउंडेशन की ओर से विशाल कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में निगम पार्षद सीमा पाहुजा और समाजसेवी पवन पाहुजा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कवियों ने जहां देश की मजबूती को शब्दों में पिरोकर पेश किया, वहीं होली के रंग बिखेरते हुए खूब हंसाया भी।  

 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कंवरपाल गुर्जर और सांसद सुनीता दुगगल को पहुंचना था, लेकिन व्यस्तता के चलते वे नहीं आ पाए। संजय भसीन ने कला, संस्कृति मंत्री कंवरपाल का संदेश सुनाया। सांसद सुनीता दुगगल ने अपना ऑडियो संदेश भेजकर इस भव्य कार्यक्रम की नवकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल आर्य और हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन व अन्य आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुधीर ङ्क्षसगला, विधायक संजय सिंह और विधायक सतप्रकाश जरावता, मेयर मधु आजाद ने शिरकत की, वहीं अध्यक्षता आईपीएस सुशासन सलाहकार अनिल राव ने की। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव डा. सुनील आर्य ने नवकल्प के स्थापना का उद्देश्य और अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। निगम पार्षद सीमा पाहुजा ने सभी अतिथियों व निगम पार्षदों का सम्मान किया और कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला ऐसा बड़ा आयोजन है, जिसको सभी गुरुग्रामवासी पूरे हर्षोल्लास से मना रहे हैं। कवि सम्मेलन का मकसद भी यही था कि उदास चेहरों पर खुशियां लाई जा सकें और हम इस उद्देश्य में कामयाब रहे। इस आयोजन में श्रीराम ज्वैलर्स, सिगनेचर सत्वा और इकोग्रीन एनर्जी का भी विशेष सहयोग रहा।

शंखनाथ से शुरू हुआ मंच पर कार्यक्रम
हरियाणवी कलाकार महाबीर गुड्डू ने शंखनाद किया। साथ ही राजा नाहर सिंह को समर्पित एक गीत के माध्यम से उनकी वीरता को देश के हर वीर के नाम पर दमदार प्रस्तुति दी। अतिथियों की स्वागत रस्म के बाद मंच पर कवियों को आसीन किया गया। विधायक सुधीर सिंगला भी माहौल को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कुछ रचनाएं पढ़ीं। उन्होंने सुनाया-ख्वाहिश नहीं मुझे मशहूर होने की, आप मुझे पहचान लो बस इतना ही काफी है।

कवियों ने हंसाया भी, देशभक्ति के रस में भी डुबोया
कवियों में सबसे पहले कवित विनोद पाल ने कविता पाठ किया। उन्होंने नवकल्प फाउंडेशन को समर्पित अपनी रचना में सुनाया-अगर मन हो सच्चा तो पूरा हर संकल्प हो जाए, यही कामना है हम शारदा पुत्रों की अब, पूरे विश्व पर एक ही नाम केवल नवकल्प हो जाए…। इसके बाद उन्होंने कई हास्य रचनाएं भी पेश की, जिन पर अतिथियों समेत आए हुए सभी लोगों ने खूब आनंद लिया। कवि सम्मेलन का मंच संचालन फरीदाबाद के कवि दिनेश रघुवंशी ने किया।

यूपी के मुजफ्फनगर से आई कवयित्री प्रीति अग्रवाल ने अपनी कविताओं से माहौल को और बेहतरीन बना दिया। उन्होंने भारत में माहौल खराब करने वालों को अपनी रचनाओं में नसीहत देते हुए सुनाया-भरत भूमि की किस्मत में अब काली रात नहीं होगी। बात अस्मिता पर आए तो कोई बात नहीं होगी, समझौतों की मेजों से अब खाली हाथ नहीं लौटें, भरत मां के आंचल में टूटे जज्बात नहीं लौटें, भारत मां को डायन बोले फिर हमसे उम्मीद करें, ऐसे दानव की बोलो हम आखिर कब तक मांग भरें, ऐसे दुष्ट जब पुण्य धरा पर बोझ सरीखे बन जाएं, शपथ उठा हम भगत ङ्क्षसह की उनके आगे तन जाएं, दुष्ट अगर फिर भी ना सुधरे सबक सिखाएंगे उनको, अपना लहू देना पड़ जाए तो भी चुकाएंगे रण को, जिसने जगत रचा है वो ही अपना भागय विधाता है, मगर विधाता से भी पहले हमको धरती माता है…। उनकी इस रचना से माहौल देशभक्तिमय हो गया। हर आम और खास हाथों से लगातार तालियां बजती रही। उन्होंने अपनी रचनाओं में देशभक्ति के साथ नारी शक्ति को समर्पित की रचना भी पढ़ी।

उत्तरप्रदेश की पूर्व मंत्री एवं कवयित्री डा. सरिता शर्मा ने सुनाया-धर्म का अर्थ धाम से पूछो, प्रेम का अर्थ श्याम से पूछो, कितने मीठे हैं बेर शबरी के, पूछना है तो राम से पूछो…। बेहद ही सुर और लय के साथ उन्होंने अपनी इस रचना को अपनी मधुर वाणी से पढ़ा। हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने काफी समय तक यहां हास्य रंग के फव्वारे छोड़े। उनकी रचनाओं पर सभी लोट-पोट हो गए। बेटियों को समॢपत अपनी रचना में उन्होंने सुनाया-इसे बेटा बना पालो तेा ये इतिहास छू लेंगी, करो विश्वास बेटी पर तो ये विश्वास छू लेंगी, कभी जीवन में बेटी को नजरअंदाज मत करना, जरा से पंख खोलोगे तो आकाश छू लेंगी…। कवि महेंद्र अजनबी ने भी अपनी कविताओं से भी खूब हंसाया।

इनकी उपस्थिति में हुआ भव्य समारोह
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, हरविंद कोहली, माता मनसा देवी ट्रस्ट के सीईओ अशोक बंसल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, सिगनेचर सत्वा के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, हरियाणा कला परिषद के अध्यक्ष संजय भसीन, नवकल्प फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, पार्षद अश्वनी शर्मा, पार्षद कुलदीप बोहरा, पार्षद दलीप साहनी, पार्षद सीमा पाहुजा, पार्षद योगेंद्र सारवान, पार्षद ब्रह्म यादव, पूर्व पार्षद यशपाल बतरा, पार्षद मिथलेश, पार्षद महेश दायमा, पार्षद संजय कुमार, पार्षद धर्मवीर, पार्षद सुनील कुमार, पार्षद कपिल दुआ, पार्षद कुलदीप यादव, उदयवीर, नवीन यादव, नीरज यादव, श्रीराम ज्वैलर्स से डा. मनदीप गोयल, उद्योगपति सुदेश अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, शरद गोयल, नवकल्प फाउंडेशन रक्तदान अभियान के संयोजक सतीश सिंगला, लॉर्ड जिसस स्कूल के चेयरमैन रविकांत, कृष्णा कालोनी आरडब्ल्यूए प्रधान राजेश गोयल, मुनीष खुल्लर, शशि भसीन, मीनाक्षी आर्य, मिनाक्षी सक्सेना, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एसपी सिंह पिंटू त्यागी, सरपंच एसो. के अध्यक्ष सुंदर लाल यादव, बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, पवन पाहुजा, प्राचार्य रमेश गर्ग, डा. सुभाष खन्ना, नरेश सहरावत, सुरेंद्र खुल्लर प्रधान गीता भवन, डा. परमेश्वर अरोड़ा, सुनील कथूरिया, रघुवंश चुघ, कवातरा जी, प्यारे लाल वर्मा सेक्टर-7 आरडब्ल्यूए प्रधान व उनकी पूरी टीम, पंकज कुमार आरडब्ल्यूए प्रधान न्यू कालोनी, राजेश शर्मा प्रधान कृष्णा कालोनी, सुशील सहरावत, जेएन यादव, केएल वासन, एमके बहल, प्रवेश, देवेंद्र जैन, कंवरभान वधवा पूर्व पार्षद, रामलाल ग्रोवर, नरेंद्र जैन, करणी सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैशाली तोमर, भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ. स्वाति राठौर, करणी सेना राष्ट्रीय महामंत्री अनिता मलिक, अंतरराष्ट्रीय कत्थक डांसर रानी जैन, अनिल कश्यप, भाजपा नेता मोहनीश लारोइया, रमेश कालराराजेंद्र गहलोत, राव दलीप सिंह, मदन सोनी, संदीप भटनागर, कवयित्री वीना अग्रवाल, नवीन गुप्ता, गौरव मंगला, विनोद गुप्ता, दिनेश नागपाल, अनिल श्रीवास्तव, विशाल भारद्वाज, राजीव गुलाटी, कृष्ण झांबे, अनिल वर्मा, चंद्रप्रकाश गोसाईं, सुनीता गाबा, महेश चड्ढा, ओमप्रकाश पाहुजा, मोहन कालरा, विक्की मेहता, विकास गोयल, हरप्रीत सिंह, दया पाहुजा, सुमन कथूरिया, मनोरमा समेत काफी में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!