होली व धुलण्डी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा सुरक्षा के विषेश प्रबन्ध. समुचित संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया. अश्लील हरकते व शान्ति भंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी गुरूवार और शुक्रवार को होली व फाग (धुलण्डी) के त्यौहार बङी धूमधाम से मनाए जाएगें। यह त्यौहार लोग पूजा-अर्चना व आपस में रंग-गुलाल लगाकर मानाते है, किन्तु कुछ असामाजिक व शरारती प्रवृति के लोग अन्य लोगों पर गन्दे पानी के गुब्बारे व कीचङ इत्यादि डालते है, जिसके कारण लङाई-झगङे होने की प्रबल सम्भावनाएं रहती है। इस शुभ त्यौहार के अवसर पर असामाजिक व शरारती प्रवृति के लोग नशीले पदार्थों का प्रयोग करके अश्लील हरकते व शान्ति भंग करने की अन्य प्रकार की हरकते करते है। इन बातो-हरकतों को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा होली के पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुग्राम में पुख्ता सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। होली के इस पावन पर्व पर शान्ति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए दो दर्जन अतिरिक्त पुलिस नाके लाए गए गए। मोटरसाईकिल पर सवार होकर हुङदन्ग करते हुए शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। गुरुग्राम के भीङभाङ वाले ईलाकों में गस्त के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए समुचित संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है। गुरुग्राम में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां पर समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त भीङभाङ वाले इलाकों में जैसे-सिनेमा हाल, माल्स, बस स्टैन्ड व रेवले स्टेशन इत्यादि पर विशेष दिशा-निर्देशों के साथ पुलिस बल तैनात किया गया है। होली दहन के स्थानों पर भी समुचित संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। तेज गति से वाहन चलाने, नशे की हालात में वाहन चलाने वाले व कानून व्यवस्था व शान्ति को भंग करने वाले लोगों व मोटरसाईकिल पर हुङदन्ग करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस की विशेष नजर रहेगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस त्यौहार के अवसर पर चोरी, स्नैचिंग इत्यादि की वारदातें करने वाले गैंग सक्रिय हो जाते है। जिन पर भी पुलिस पैनी नजर रहेगी तथा इन अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व अपराध शाखा प्रभारी भी नियमित रुप से अपनी पुलिस टीमों के साथ गस्त करेंगे। गुरुग्राम पुलिस सभी आमजन से होली के पावन पर्व की शुभकामनाए देते हुए अपील की है कि इस पावन पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखे व किसी भी प्रकार वारदात के सम्बन्ध में पुलिस को बिना किसी देरी के सूचना अवश्य दें। ताकि होली के पावन पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाया जा सकें । Post navigation पार्टी लाइन से हटकर सदभाव से मनाएं होली का त्यौहार: उमेश अग्रवाल भाजपा किसान मोर्चा गुरूग्राम ने कश्मीर का सच ग्रामीणों को दिखाने के लिए दुसरे दिन भी पुरा थियेटर किया बुक : विरेन्द्र यादव चेयरमैन