गुरुग्राम। पार्टी लाइन से हटकर भाजपा व जजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित सैंकड़ों ने बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी नेता उमेश अग्रवाल के साथ होली की खुशियां साझा की। आप नेता उमेश अग्रवाल को शुभकामनाएं देने उनके कार्यालय पहुंचे इन नेताओं ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है और व्यक्गित एवं सामाजिक सरोकार अपनी जगह।

पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्यौहार के समय हमें खुद को पार्टी विशेष से जुड़े होने की बात भुलाकर मिलजुल कर खुशियां मनानी चाहिए। हमारे देश में जिस प्रकार अलग अलग धर्मों के त्यौहार को सभी धर्म-सम्प्रदाय के लोग मिलकर मनाते हैं उसी प्रकार राजनीतिक विचारधारा के बिना सबको मिलकर त्यौहार मनाने चाहिए।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हंसराज कसाना, रमेश कालड़ा, आशीष वैद, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा भसीन, श्रीमती सरोज यादव, रेणु आहूजा ने कहा कि उमेश अग्रवाल की संगठन क्षमता का वरिष्ठ नेता भी कायल रहे हैं। भाजपा में रहते हुए उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने अब बेशक भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हो तो भी उनसे व्यक्तिगत ताल्लुकात पहले की तरह बने रहेंगे।

होली की शुभकामनाएं देने पहंुचे लोगों में गंगाराम यादव, रघुवीर यादव, प्रधान महेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र गौड़, सत्यनारायण शर्मा, कुमरेश जैन, रघुनंदन शर्मा, राजकुमार जांगड़ा, वीरपाल मीणा, सूरजभान पांचाल, पप्पू यादव, श्रीमती सुचित्रा यादव, श्रीमती अंजलि राही, श्रीमती शशी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!