गुरुग्राम, 12-03-22 – *भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा द्वारा होली होली मिलन समारोह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध *कवि सुरेंद्र शर्मा श्रीमती डॉक्टर सीता सागर वेद प्रकाश वेद एवम विनय विश्वास ने काव्य पाठ कर श्रोताओं का मन मोह लिया । कार्यक्रम मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर एवम वन्देमात्रम के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के छेतरीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने संगठन की रूप रेखा पर प्रकाश डाला , प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा जी ने परिषद् द्वारा चलाए जा रहें विवेकानन्द आरोग्य केंद्र की सराहना करते हुए जोर दिया की इस प्रकार के और प्रकल्प संचालित होने चाहिए जिससे जरुरत मंद लोगो को लाभ मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन सेवा विनोद मित्तल ने की।कार्यक्रम संयोजक विवेकानंद तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया श्रीमति रश्मि राय जी ने बताया कि भारत विकास परिषद एक सेवा एवं संस्कार-उन्मुख अराजनैतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जो स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को अपनाते हुए मानव-जीवन के सभी क्षेत्रों (संस्कृति, समाज, शिक्षा, नीति, अध्यात्म, राष्ट्रप्रेम आदि) में भारत के सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है। इसका लक्ष्यवाक्य है – “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत”। कार्य क्रम देर रात तक चलासुप्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा जी ने अपने सुपरिचित अंदाज से खूब हसाया । आपने अरोग्य केन्द्र के बारे में बताया की वोह एक मंदिर है जहां भगवान के बनाए हुए पुतलो की सेवा होती है। डॉक्टर सीता सागर ने महिला शासक्ति करण के ऊपर रचनाएं सुनाई । हास्य कवि वेद प्रकाश वेद , विनय विश्वास ने भी श्रीताओ को खूब हंसाया । कार्यक्रम में सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी जी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अरुण अग्रवाल प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल बंसल प्रांतीय कोषाध्यक्ष जिला अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल देवी प्रसन्न गोयल तिलक राज मल्होत्रा मुकेश सिंघल प्रबोध राय अमित लहोरिया मुरली धर गुप्ता अर्श गुप्ता रेखा तिवारी प्रीति लहोरिया आशा सतीजा विजय जुनेजा डॉक्टर मनदीप गोयल गोयल कुशुम गर्ग आर के गर्ग सुभाष केडिया आकाश सिंगला राजीव छाबड़ा डॉक्टर एनसी बंसल डाक्टर अशोक गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता बृजमोहन गुप्ता बलदेव सतिजा देवेश गुप्ता प्रदीप जैन श्रीचंद गुप्ता के आलावा काफी संख्या में परिषद् के सदस्य उपस्थित रहें । Post navigation लोन लेने वालों के एडिट न्यूड फोटो भेज ठगी करने वालो को दबोचा गुरुग्राम में सैनिक सदन बनाने पर सहकारिता मंत्री की सहमति