*जिला हिसार नम्बर – 1 के रूप में रहा जिसने 27,550 कॉलों का उत्तर दिया- अनिल विज**गर्भवती महिलाओं को सेवाएं प्रदान करने के मामले में जिला पलवल नम्बर -1 पर रहा- विज* चंडीगढ़, 10 मार्च- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 की अवधि के दौरान कुल 3,86,946 रोगियों को एम्बुलेंस सेवाएं प्रदान की गई हैं, जिससे राज्य में आपातकालीन सेवाओं और एम्बुलेंस सेवाओं को जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिला हिसार नम्बर – 1 के रूप में रहा जिसने 27,550 कॉलों का उत्तर दिया है, जिला अंबाला 24691 कॉलों के साथ नंबर -2 है और सिरसा ने 23137 कॉल के साथ 3 नम्बर पर रहा जबकि गर्भवती महिलाओं को सेवाएं प्रदान करने के मामले में जिला पलवल नम्बर -1 पर रहा, जिसने 14151 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाया, जिला कुरुक्षेत्र नम्बर – 2 पर रहा जिसने 11327 को और जिला जींद नम्बर- 3 पर रहा जिसने 8770 गर्भवती महिलाओं को पहुंचाने का काम किया। *राज्य में वर्तमान में 635 एम्बुलेंस चल रही- विज*श्री विज ने आगे बताया कि राज्य में वर्तमान में 635 एम्बुलेंस चल रही है जिसमें 161 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 170 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, 268 पेशेंट ट्रांसपोर्ट एम्बुलेंस और 30 किलकारी एम्बुलेंस और 6 नियोनेटल केयर एम्बुलेंस शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इन एम्बुलेंसों का प्रबंधन लगभग सभी जिलों में संचालित विकेन्द्रीकृत नियंत्रण कक्षों द्वारा किया जाता है। *निकटतम सरकारी स्वास्थ्य सुविधा तक आपात स्थिति में नि:शुल्क परिवहन सेवाएं की जा रहीं है प्रदान- विज*उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच और प्रसव के लिए घर/घटना स्थल से निकटतम सरकारी स्वास्थ्य सुविधा तक आपात स्थिति में नि:शुल्क परिवहन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा, प्रसव के बाद घर छोड़ने के लिए एम्बुलेंस सेवाएं, सड़क किनारे दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए, प्रसव के बाद के 6 सप्ताह तक के प्रसव के बाद के मामलों के लिए, बीमार शिशुओं और 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए, मानसिक आपात स्थिति के लिए, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए, पूर्व सैनिक और उनके आश्रित सैन्य अस्पताल / निकटतम सरकार के लिये सेवायें दी जा रही है। जिले के भीतर स्वास्थ्य सुविधा और अंतर सुविधा के लिए परिवहन / तृतीयक देखभाल स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान भी की जा रही हैं। *“अटल जननी वाहिनी सेवा” के तहत 188 रोगी परिवहन एम्बुलेंस तैनात- विज*उन्होंने बताया कि इन 635 एम्बुलेंसों में से, राज्य ने हाल ही में “अटल जननी वाहिनी सेवा” के तहत 188 रोगी परिवहन एम्बुलेंस को गर्भवती महिलाओं को जिला अस्पतालों / एसडीएच / सीएचसी / पीएचसी में ले जाने के लिए तैनात किया है, जहां भारी डिलीवरी लोड को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि परिभाषित तथ्य है कि दुर्घटना/चिकित्सा आपात स्थिति के पहले सुनहरे घंटे में अस्पताल पूर्व देखभाल और त्वरित परिवहन से काफी हद तक लोगों की जानें बचाई जा सकती है। इसी प्रकार, प्रशिक्षित आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियनों को एम्बुलेंस के साथ तैनात किया गया है क्योंकि वे एम्बुलेंस के माध्यम से परिवहन के दौरान अस्पताल पूर्व देखभाल सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य का लक्ष्य हमेशा स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करना और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने बताया कि शिशु मृत्यु दर (IMR) और मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) को कम करने के उद्देश्य से सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई), जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) और प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाएं हैं। *26 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस और 16 नवजात देखभाल एम्बुलेंस खरीदने की प्रक्रिया जारी- विज*उन्होंने बताया कि राज्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए जिलों में 47 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (एमएमयू) की खरीद और तैनाती भी की है। साथ ही 26 उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस और 16 नवजात देखभाल एम्बुलेंस खरीदने की प्रक्रिया जारी है। Post navigation श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में 3 अप्रैल को होगा राज्य स्तरीय समारोह चुनाव नतीजों से भाजपा और मजबूत होकर उभरी – मनोहर लाल