गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन का प्रतिनिधि मंडल प्रधान बोधराज सीकरी, ओमप्रकाश कथूरिया, वरिष्ठ उप-प्रधान की अगुवाई में निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा से शिष्टाचार मुलाकात की। निगमायुक्त से नगर निगम के खाली पड़े भवन में पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा डिसपेन्सरी एवं लाइब्रेरी खोलने के लिए प्रस्ताव रखा गया। जिस के लिए सारा खर्च बिरादरी वहन करेगी। इस बाबत उन्होंने एक मांगपत्र सौंपा गया। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम में पौधारोपण करने के बारे में भी विचार किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निगम हमें ऐसे स्थान चिन्हित करके देगी, जहां पहले से पौधे लगे हुए हैं। बिरादरी को उसके रखरखाव का उत्तरदायित्व देने के विषय पर भी चर्चा हुई। प्रतिननिधिमंडल में बिरादरी के पदाधिकारी राम लाल ग्रोवर, प्रमोद सलूजा, धमेंद्र बजाज, रमेश कामरा, गजेन्द्र गोसाईं, नरेन्द्र कथूरिया, उपस्थित रहे। Post navigation प्रदेश के मनोहर बजट के लिए जीएल शर्मा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार महिला-पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं: सुनीता यादव