– पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री से की मुलाकात गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने दूसरे कार्यकाल के तीसरे मनोहारी बजट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। जीएल शर्मा ने दिल्ली-जयपुर हाईवे के सुधारीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मुख्यमंत्री से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए प्रदेश की बेटी सुषमा स्वराज के नाम पर पांच लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा, कामकाजी महिलाओं के लिए पंचकूला, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आवासीय छात्रावास, भिवानी और सोनीपत जिलों में तीन नए महिला कॉलेज, हरियाणा मातृ शक्ति उद्यमिता योजना, राजनीति में आरक्षण को 33 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की घोषणा और स्वयं सहायता समूह को तीन लाख रुपये तक के ऋण का प्रावधान अपने आप में अनूठा है। इसके लिए मुख्यमंत्रली बधाई के पात्र हैं। उद्योगों से लेकर युवाओं के कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। 2000 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में बिजली सुधार के कार्य होंगे। निश्चित ही इससे आम उपभोगताओं के साथ उद्योगों को बड़ा फायदा होगा। सरकार का यह बजट प्रदेश में विकास को नई गति और दिशा देने का काम करेगा। Post navigation हमारा क्या कसूर… हरियाणा महिला पुलिस ज्वाइनिंग मामला विवादों में घिरा ! पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने की निगमायुक्त से भेंट