16 दिसंबर को परिणाम घोषित, नया फरमान फिर होगा रिजल्ट घोषित.
हरियाणा पुलिस में 11 सौ लड़कियों को  ज्वाइनिंग   का बेसब्री से इंतजार.
एचएसएससी का कहना है कि फिर से घोषित किया जाएगा रिजल्ट.
आरोप पहले घोषित रिजल्ट का फार्मूला एचएसएससी ने बताया गलत.
16 जनवरी को कहा गया था पूर्व घोषित रिजल्ट नहीं बदला जाएगा

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । हरियाणा मैं 11 सौ महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती और इनकी  ज्वाइनिंग   का  मामला विवाद में घिरते हुए एक नया मुद्दा बनता जा रहा है । पुलिस में भर्ती के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने वाली लड़कियां जिनका रिजल्ट भी 16 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है, इन सभी अभ्यार्थियों को 20 फरवरी को भरोसा दिलाया गया था कि आगामी 1 सप्ताह में पुलिस की ड्यूटी  ज्वाइनिंग   करवा दी जाएगी। हरियाणा पुलिस में ड्यूटी  ज्वाइनिंग   का इंतजार कर रही लड़कियों के मुताबिक अब एचएसएससी के द्वारा कहा गया है कि जो रिजल्ट अतीत में घोषित किया गया, रिजल्ट घोषित करने का फार्मूला सही नहीं था। अब फिर से महिला पुलिस का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

यह जानकारी मिलने के बाद में खाकी वर्दी पहनने का इंतजार कर रही अनेक लड़कियों सहित उनके अभिभावकों और रिश्ते नातेदार भारी दुविधा में उलझ गए हैं । अपना नाम नहीं लिखने के अनुरोध के साथ अलग-अलग लड़कियों के द्वारा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और एच एस एस सी के चेयरमैन से भी सवाल किया गया है कि आखिर हमारा क्या और कौन सा अपराध अथवा कसूर है ? हरियाणा पुलिस के लिए रिजल्ट घोषित किया जाने के बाद कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा घोषित रिजल्ट के फार्मूले पर सवाल उठाए गए थे । इसके बाद में एच एस एस सी ने जांच के लिए कमेटी बनाई और इस कमेटी ने घोषित किए गए परिणाम को जांच के उपरांत पूरी तरह से सही ठहराया था । इसके बाद 16 जनवरी को एच एस एस सी के चेयरमैन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि घोषित रिजल्ट को नहीं बदला जाएगा । इसके बाद 28 जनवरी को चयनित सभी महिला पुलिस कर्मियों को उनके सामाजिक आर्थिक व अन्य जांच के लिए पंचकूला बुलाया गया । इसके बाद 20 फरवरी को आश्वासन दिया गया कि आगामी सप्ताह में सभी को खाकी वर्दी पहना कर पुलिस की नौकरी की  ज्वाइनिंग   करवा दी जाएगी ।

कुछ युवतियों अथवा लड़कियों के अभिभावकों के द्वारा यह भी सवाल उठाया गया है कि यदि अतीत का घोषित किया गया रिजल्ट का फार्मूला गलत था ! तो इस बात की क्या गारंटी है अब जो रिजल्ट घोषित किया जाएगा, उसमें किसी प्रकार की कोई भी कमी या गलती नहीं रहेगी ? अभिभावकों का हरियाणा सरकार से सवाल है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री , हरियाणा के गृहमंत्री , एसएससी के चेयरमैन कम से कम यह तो बता दे कि जिन लड़कियों का हरियाणा पुलिस के लिए चयन हो चुका था , ऐसे में फिर से रिजल्ट घोषित किया जाने पर अयोग्य ठहराने जाने जाने के बाद लड़कियां कहां जाएंगी और क्या काम करेंगी ? क्योंकि जब अतीत में इनका रिजल्ट आ चुका और भरोसा दिलाया गया कि खाकी वर्दी पहना कर पुलिस की नौकरी में जॉइनिंग कराई जाएगी , उसके बाद से अनेक लड़कियां जो भी कोई प्राइवेट या सरकारी अथवा अर्ध सरकारी नौकरी या कोई भी जॉब कर रही थी, वहां रिजाइन देकर काम छोड़ चुकी है। क्योंकि हरियाणा पुलिस मैं भर्ती का एग्जाम देने के बाद घोषित रिजल्ट में इन सभी को उर्त्तीण बताया गया था।

कुछ अभिभावकों का तो यह भी कहना है कि हरियाणा पुलिस में नौकरी पक्की मान और इनकी जॉइनिंग को देखते हुए लड़कियों के विवाह के लिए रिश्ते भी किए जा चुके हैं । कथित रूप से अब जो फिर से रिजल्ट घोषित किया जाएगा उसमें कम से कम 200 लड़कियों की छटनी किया जाने की चर्चा है।  इस बात की पुष्टि लड़कियों के द्वारा भी की गई है , जो कि अपनी अपनी  ज्वाइनिंग   का इंतजार कर रही है। वही लड़कियों और अभिभावकों को भी आस-पड़ोस के लोगों के साथ ही रिश्ते नाते दारों के भी कथित रूप से ताने सुनने को मिल रहे हैं कि जब रिजल्ट घोषित हो चुका है तो खाकी की वर्दी पहन कर हरियाणा पुलिस में बेटियां कब ज्वाइन करेंगी ? हरियाणा पुलिस में नौकरी के लिए अनेक लड़कियों के द्वारा जी तोड़ मेहनत की गई और एग्जाम के बाद जब रिजल्ट आया तो पुलिस की नौकरी को ध्यान में रखते हुए जो भी वह प्राइवेट या अन्य नौकरी कर रही थी वहां से भी रिजाइन कर चुकी है।

इसी मामले में अपना अपना नाम नहीं लिखने की शर्त पर हरियाणा पुलिस के लिए चयनित लड़कियों का कहना है कि जो अब 200 सीटें कम करने की बात कही जा रही है । हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी खिलाओ और नौकरी में प्रोत्साहन दिए जाने की नीति को ध्यान में रखते हुए समायोजन सुनिश्चित करें । लड़कियों का यह भी कहना है कि जिस प्रकार से अब फिर से रिजल्ट घोषित करने की बात कही जा रही है, ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अतीत में जो भी रिजल्ट घोषित किया गया या जो भी फार्मूला अपनाया गया उसमें संबंधित विभाग की ही गलती रही है । लड़कियों की क्या कैसी और कौन सी गलती है ? जो अब 200 लड़कियों को बाहर निकालने का फैसला किया गया है।

हरियाणा पुलिस के लिए चयनित लड़कियों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से अनुरोध करते कहा है कि अब जो भी रिजल्ट रिवाइज किया जाएगा और 200 लड़कियों को जॉइनिंग नहीं कराई जाएगी। अतीत में उनका रिजल्ट मेरिट बेस-लिस्ट पर ही घोषित किया गया है । ऐसे नहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर , हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एच एस एस सी के चेयरमैन उदारता का परिचय देते हुए सभी चयनित 11 सौ लड़कियों को हरियाणा पुलिस की वर्दी पहना कर नौकरी की  ज्वाइनिंग   करवा उनके और अभिभावकों के सपनों को पूरा करें । जिससे कि लाखों युवाओं का भरोसा हरियाणा सरकार की विभिन्न सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर पहले से भी अधिक मजबूत और विश्वसनीय बना रहे।

error: Content is protected !!