-सेमीनार का विषय रहा-द पावर हाउस ऑफ अचीवमेंट्स गुरुग्राम। नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (एनआईआरसी) की गुडग़ांव शाखा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। (एनआईआरसी) की गुडग़ांव शाखा के प्रधान मोहित सिंघल ने बताया कि इस समारोह में मेयर मधु आजाद मुख्य अतिथि रहीं। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। मेदांता मेडिसिटी की इंटरनल मेडिसिन की सीनियर डायरेक्टर डा. सुशीला कटारिया, आबकारी एवं कराधान विभाग की उप-आयुक्त दीपिका चौधरी, सीए गौरी चड्ढा, खिलाड़ी पूजा नारा, बीजेपी की इकोनोमिक सैल राज्य प्रमुख सीए रश्मि खेतरपाल, यम गु्रप की सीईओ यशिका चंदाना, यूनिवर्सल रनर्स मैराथन की संस्थापक सोनी राव, स्टाइल बगस की सीईओ निधि गौत्तम ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंची इन सभी महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। अपने क्षेत्र में नाम कमाया है। इस अवसर पर मेयर मधु आजाद ने कहा कि महिलाओं को मजबूत होने के लिए खुद का भरोसा करना होगा। महिलाएं किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं ने जो नाम कमाया है, वह स्वर्णिम अक्षरों में लिखा है। हर क्षेत्र बिना महिलाओं के अधूरा है। नवीन गोयल ने मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि हम सभी महिलाओं के उत्थान को कार्यरत हैं। महिलाएं भी समाज में अहम स्थान रखती हैं। चाहे घर की तरक्की हो या देश की, महिलाओं को आगे लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को घर और कार्यस्थल पर अच्छा माहौल दिया जाना चाहिए, ताकि वे अपनी प्रतिभा को दिखा सकें। अपना मुकाम बना सकें। प्रधान मोहित सिंहल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि महिलाएं जितना समाज में आगे आएंगी, देश के लिए उतना ही अच्छा होगा। इस अवसर पर एनआईआरसी के उपप्रधान अमित गुप्ता, सचिव जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल के अलावा विपिन अग्रवाल, निशांत खटाना, हिम्मत यादव, अमित मित्तल, अमित कितानिया, राकेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, नितिन कटारिया आदि मौजूद रहे। एनआईआरसी अध्यक्ष नवीन गर्ग ने भी गुडग़ांव शाखा को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। Post navigation हरियाणा सरकार को सबसे ज़्यादा राजस्व देने वाले गुरुग्राम को बजट में मिली निराशा-चौधरी संतोख सिंह कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 आशा वर्कर्स को उपायुक्त ने भेंट किए स्कूटर्स