स्नेहायादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल कर अपने गांव तथा शहर का मान बढ़ाया

गुरुग्राम – शनिवार,दिनांक26 फरवरी 2022 को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 98 वा वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें श्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए !इस अवसर पर गुरु-ग्राम के सेक्टर-10A निवासी(मूल रूप से गांव भांगरोला निवासी)स्नेहा यादव को अन्य पात्रों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई!स्नेहा यादव शुरू से ही प्रतिभा शाली रही है!

बीएससी तथा एमएससी की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से की है ! एमएससी रसायन विज्ञान में हिंदू कॉलेज में प्रथम तथा दिल्ली विश्वविद्यालयमें दूसरा स्थान प्राप्त किया !नेट, जेआरएफ. क्वालीफाई करने के बाद रसायन विज्ञान में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की।

इनका छोटा भाई हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में असिस्टेंट एनवायरनमेंटल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है तथा पिता श्री राजेंद्र यादव नगर निगम गुरुग्राम में असिस्टेंट इंजीनियर के पद परकार्यरतहै !स्नेहा ने इस कामयाबी पर उसका हौसला बढ़ाने के लिए सभी गुरुजन तथा परिवार के सहयोग का आभार व्यक्त किया ! बेटी की सफलता पर सभी प्रसन्न है।

error: Content is protected !!