फुड सैम्पल विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तत्परता से की कार्यवाही.
दो सैम्पल दुध व एक सैम्पल देशी घी, देशी घी के 4/4 सैम्पल

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड गुरूग्राम व फुड सैम्पल विभाग की संयुक्त टीम द्वारा  गुरूग्राम के सोहना क्षेेत्र में दुध प्लांट व डेयरियो पर रेड डालकर सैम्पल लिये गये। सीएम फ्लाइंग स्क्वाड गुरुग्राम के द्वारा फुड सैम्पल विभाग की संयुक्त टीम बनाकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए क्रमशः टीमें यहां दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट सोहना, . श्याम डेयरी सोहना और. सुनील डेयरी पटौदी रोड प्रहतष्ठान पर पहुंची। जहा पर सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के द्वारा कार्यवाही करते हुये दुध, पनीर व देशी घी के सैम्पल लिये गये।’

मौके पर टीम द्वारा दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट पर जाकर वहा रखे हुये 450 लीटर देशी घी व 6000 लीटर दुध में से दो सैम्पल दुध व एक सैम्पल देशी घी का लिया गया।  इसके अलावा श्याम डेयरी सोहना पर 30 किलो रखे हुये पनीर का एक सैम्पल व 15 किलो देशी घी में से एक सैम्पल लिया गया। इसके अलावा  सुनील डेयरी गुरूग्राम में रखे 240 कि.ग्रा. दूध, 15 कि.ग्रा. पनीर व बिना मार्का के पैकेट में बन्द 20 कि.ग्रा. देशी घी के 4/4 सैम्पल लिये गये।’

फुड सैम्पल विभाग के द्वारा लिये गये सैम्पलो को आगामी कार्यवाही करतेहुुए इनकी गुणवत्ता की जांच के लिये लैब में भेजा जायेगा। लैब से रिपोर्ट आने पर नियामानुसार कार्यवाही की जायेगी।’ बताया गया है कि दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट , श्याम डेयरी , सुनील डेयरी, ’दीपक डेयरी चिलिंग प्लांट पर यह मिक्स दुध जिला मेवात से यहा पर लाया जाता था ओर यहा से टैंकरो के द्वारा गुड हैल्थ फैक्ट्री गांव सोफता बल्लभगढ में भेजा जाता था। इस प्रकार की कार्यवाही आने वाले समय में भी लगातार जारी रहेगी। ताकि लोगो को खाने पीने की चीजो में किसी प्रकार का कोई मिलावटी सामान नहीं मिले।’