बीती रात गुरुग्राम में अलग-अलग हादसों में दस लोगों की गई जान.
दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर बिनौला के पास 5 कार सवार की मौत.
दूसरी तरफ पाश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर 4 बाइक सवार की मौत.
एक युवक की बीती रात को ही ट्रेन की चपेट में आने से गई जान

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम । कुछ दिनों से लगता है कि होली के आने से पहले ही जिला गुरुग्राम में अलग-अलग कारणों से मौत का खूनी खेल भी अपना रंग लेता हुआ दिखाई दे रहा है । बुधवार और गुरुवार की रात के बीच के समय देश की राजधानी दक्षिणी दिल्ली के साथ लगते हाइटेक सिटी गुरुग्राम में एक तरह से मौत का तांडव देखने के लिए मिला है । विभिन्न सड़क हादसों सहित रेल ट्रैक पर अलग-अलग मामलों में कुल 10 लोगों की हादसों में मौत हुई है ।

इनमें से दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर एक कार में सवार पांच युवकों की एक साथ ही मौत हो गई। दूसरी ओर गुरुग्राम के पाश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार में दो बाइक पर सवार चार युवकों को ठोक दिया । जिसके कारण इन चारों युवकों कर भी ही मौत हो गई । इसके अलावा दिल्ली रेवाड़ी के बीच बजघेड़ा के पास ट्रेन की चपेट में आने से भी बीती रात को एक युवक की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है ।

थाना बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर बिनोला गांव के पास कपूर डीजल लोगेस्टिक के सामने एक कार को बेकाबू कैंटर ने जबरदस्त टक्कर दे मारी। बताया गया है कि कैंटर के द्वारा कार को टक्कर मारा जाने के बाद इसी कार को पीछे से आ रहे एक अन्य वाहन की भी टक्कर लगी। यह टक्कर कितनी भयंकर और जबरदस्त रही होगी, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा बीती रात लगभग 3 बजे हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार में सवार सभी पांचों युवकों की मौत हो चुकी थी। गुरुवार को दिन में पटौदी केके द्वारा भी दुर्घटनाग्रस्त कार और मौके का मुआयना किया गया । इस विषय में थाना बिलासपुर में अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस में दी गई शिकायत में राजेश सिंह पुत्र प्यारेलाल गांव धनीपुर जिला अलीगढ़ के द्वारा कहा गया है कि वह कांकरोला में सोम लॉजिस्टिक सैलून में बतौर मैनेजर कार्यरत है । वहीं पर ही रिश्ते नाते में उसका भाई आशीष 25 वर्ष पुत्र राकेश सिंह निवासी भिवाड़ी, संदीप 25 वर्ष पुत्र रमेश जिला कैथल, प्रवीण उम्र 30 वर्ष पुत्र सुशील चंद्र शर्मा देवरिया उत्तर प्रदेश, चंद्रमोहन 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश जिला हिसार और भारत भूषण राजौर उम्र 28 वर्ष पुत्र भगवानदास पंजाबी बाग दिल्ली, यह सभी साथ में काम करने वाले आशीष की कार आरजे 40 सीए 6150 में बैठकर भिवाड़ी जाने के लिए रवाना हुए थे । राजेश सिंह के मुताबिक उसको आशीष की गाड़ी के बिलासपुर के नजदीक कपूर डीजल लोगेस्टिक के सामने दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकारी मिली । इसके बाद वह अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा , तो परखच्चे उड़े कार को देखकर पांव तले जमीन खिसक गई । आशीष,संदीप, प्रवीण, चंद्रमोहन, भारत भूषण की डेड बॉडी को देखकर उनकी पहचान की। राजेश सिंह के द्वारा बिलासपुर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह एक्सीडेंट कैंटर नंबर एचआर 55 एके 9444 के अज्ञात चालक के द्वारा कैंटर को तेज गति से चलाते हुए बिना इंडिकेटर और इशारा किए अचानक ब्रेक लगाए जाने के कारण किया गया है । आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ शिकायत के आधार पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कैंटर चालक की तलाश आरंभ कर दी है । वहीं हादसे में मरने वालों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं ।

दूसरी ओर गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार स्कोडा कार चालक ने दो बाइक पर सवार 4 युवकों को कुचल दिया । इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर  मौत जबकि तीन युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। यह घटना बुधवार रात तकरीबन 12 बजे की डीएलएफ फेज वन में बताई गई है। चारो युवक एक रेस्टॉरेंट रेस्टॉरेंट डिलरवरी ब्वायज का काम करते थे और ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रह थे। कार चालक को डीएलएफ फेज वन पुलिस ने लिया हिरासत में ले गाड़ी को जब्त कर लिया है।

गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार स्कोडा कार ने 2 बाइक पर सवार 4 युवकों को कुचला दिया।जिससे चारों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उस स्कोडा गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए, वहीं दोनो बाइक का भी कचूमर निकल गया। बहरहाल गुरूग्राम पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। चारों मृतक रेस्टोरेंट में नौकरी करते थे और रात तकरीबन 12 बजे जब वह रेस्टोरेंट से ड्यूटी खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे , तभी गोल्फ कोर्स रोड पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों पर सवार चारों युवकों को टक्कर मार दी। जिसके बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि तीन युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही चारों मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बहरहाल गुरुग्राम के डीएलएफ फेस वन थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। वही चारों युवकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए रखवा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

इसी कड़ी में बीती रात को ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर कई किलोमीटर तक युवक के टुकड़े देखे गए। बताया गया है कि मृतक के अंगों को कुत्ते मुह में दबाये घूमते दिखाई दिए। मृतक के कटे हुए हाथ को गुरुग्राम के बजघेडा फ्लाईओवर के नीचे उठाकर कुत्ते ले आये थे। जीआरपी गुरूग्राम पुलिस को इस हादसे की देर रात को मिली सूचना मिली थी। जीआरपी पुलिस ने कटे हुए हाथ को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक के मिले कटे हुए हाथ पर टैटू के निशान से उसकी पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे है। रेलवे ट्रैक पर बीती रात 1 बजे की यह हादसे की घटना बताई गई है।

error: Content is protected !!