नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में वार्ड बन्दी हेतु डोर-टू-डोर सर्वेक्षण हुआ शुरू

– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने नागरिकों से की वार्ड बन्दी कार्य में सहयोग की अपील

गुरूग्राम, 2 मार्च। हरियाणा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत नगर निगम गुरूग्राम की सीमा के विस्तार के उपरान्त निगम क्षेत्र में वार्ड बन्दी के लिए डोर-टू-डोर सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है। इस कार्य के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मैसर्स सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड फर्म को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फर्म के कर्मचारी वार्ड बन्दी के लिए प्रत्येक भवन मालिक से संपर्क करके घर-घर जाकर जानकारी हासिल कर रहे हैं।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने गुरूग्राम के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे उनके यहां आने वाले कर्मचारियों को वार्ड बन्दी सर्वेक्षण कार्य में अपना भरपूर सहयोग दें तथा कर्मचारियों द्वारा मांगी जाने वाली सूचना उपलब्ध करवाएं, ताकि यह कार्य सही ढंग से पूरा किया जा सके।

You May Have Missed

error: Content is protected !!