– अधिकारियों को 10 मार्च से आयोजित होने वाले विशेष मेेले की तैयारियां करने के दिए निर्देश
– सैक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा विशेष मेला
– मेले में ई-ऑटो डीलर, स्कै्रप डीलर, बैंक प्रतिनिधि, चार्जिंग स्टेशन स्थापना करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि आदि रहेंगे मौके पर मौजूद
– सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से मिलेगी पूरी सहायता
– 31 मार्च तक ई-ऑटो खरीदने वालों को मिलने वाली सबसिडी के अलावा 20 हजार रूपए की अतिरिक्त  छूट भी मिलेगी स्क्रैप डीलर भी देंगे विशेष लाभ

गुरूग्राम, 2 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को निगम कार्यालय में प्रोजैक्ट परिवर्तन की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 10 मार्च को आयोजित किए जाने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर लें, ताकि मेले में आने वाले लोगों को पर्याप्त सहायता एवं जानकारी उपलब्ध हो सके।

निगमायुक्त ने कहा कि आरटीए सचिव व ट्रैफिक पुलिस की टीम सभी 18 ऑटो स्टैंड पर कैनोपी लगाकर ऑटो ड्राईवरों को प्रोजैक्ट परिवर्तन की जानकारी दें तथा उनसे विस्तृत चर्चा करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकृत स्क्रैप डीलरों से कहा कि वे पुराने ऑटो की अधिक से अधिक स्क्रैप वैल्यू प्रदान करें, ताकि ऑटो मालिक को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। इस पर स्क्रैप डीलरों ने अपनी स्वीकृति दी।

निगमायुक्त ने कहा कि 10 मार्च से सैक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में लगाए जाने वाले विशेष मेले की सभी तैयारियां पूरी कर लें। मेले में ई-ऑटो डीलर, स्कै्रप डीलर, बैंक प्रतिनिधि, चार्जिंग स्टेशन स्थापना करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि आदि रहेंगे मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेला 10 मार्च से कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 मार्च को कम से कम 200 व्यक्तियों के आवेदन ई-ऑटो के लिए प्राप्त करने का लक्ष्य रखें।

बैठक में ई-ऑटो डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा बताया गया कि 31 मार्च तक ई-ऑटो को खरीदने वाले सभी व्यक्तियों को निर्धारित सबसिडी के अलावा, 20 हजार रूपए का अतिरिक्त डिस्टकाऊंट उनकी तरफ से दिया जाएगा।  

बैठक में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा, डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र तोमर, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार एवं संजीव सिंगला, आरटीए सचिव रविन्द्र यादव, डीआरओ विजय यादव, कंसलटैंट चाहत सांघवी, ऑटो यूनियन प्रधान योगेश कौशिक सहित स्क्रैप डीलर्स, स्मार्ट-ई एवं विक्ट्री इलैक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!