गुरुग्राम – पंजाबी बिरादरी महा संगठन का प्रतिनिधि मंडल प्रधान श्री बोधराज सीकरी की अध्यक्षता में नवनियुक्त उपायुक्त गुरुग्राम के श्री निशांत कुमार यादव आईएएस से शिष्टाचार भेंट करने उनके कार्यालय पहुँचा l बेठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त गुरुग्राम महोदय को हमारे संगठन की गतिविधियों के बारे में और ध्येय के बारे में अवगत कराया और बताया कि हमारा संगठन बिना किसी जाति भेदभाव के सेवा में पेज हुआ है चाहे कम्बल बाँटने का काम हो या गर्म जैकेट बाँटने का। गौशाला की सेवा हूँ या त्योहार मनाने का संकल्प हो, स्वास्थ्य शिविर हो या आँखो का कैम्प हो या धर्मार्थ चिकित्सालय का प्रोजेक्ट हो सभी काम निस्स्वार्थ भव से चल रहे है। उपायुक्त महोदय ने भूरी भूरी प्रशंसा की l प्रधान श्री बोधराज सीकरी ने उन्हें बताया कि हाल ही में टीकाकरण का अभियान हमारे संगठन ने गति पूर्वक चलाया है और कम से कम समय में 33000 से भी ज्यादा “घर-घर मुहिम” के तहत टीकाकरण किया। और 26 फरवरी 2022 को कुटिया मंदिर स्वामी गंगागिरी महाराज जी की कुटिया में आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कैंप आयोजित किया इसके अंदर लोगों को चश्मे दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी और ऑपरेशन भी मुफ्त किए जाएंगे। इस बात की भी उपायुक्त ने बहुत प्रशंसा की। इसके अलावा उनसे भविष्य का भावी विषयों पर चर्चा भी हुई।इस शिष्टाचार बेठक में सर्वश्री सुरेंद्र खुल्लर ,रामलाल ग्रोवर ,गजेंद्र गोसाई , अनिल कुमार ,सुभाष गांधी , श्याम ग्रोवर आदि उपस्थित रहे। Post navigation इनेलो की सरकार बनने पर सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन करेंगे लागू: अभय सिंह चौटाला आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल 80 में दिन भी जारी…..