बंदूक दिखाकर बदमाशों ने मैनेजर से मांगा स्टोर में रखा कैश.
घटना सेक्टर 58 के ग्रॉसरी स्टोर में बीती रात को दी अंजाम.
मैनेजर को घायल अवस्था मे अस्पताल में करवाया गया भर्ती

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 58 का है । जहां एक ग्रोसरी इंचार्ज को बदमाशों ने गोली मार दी। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 9 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक ग्रॉसरी शॉप में जबरन घुस आये और रिवाल्वर दिखाकर ग्रॉसरी मैनेजर से सारा कैश देने को धमकी दी ।

हथियारबंद युवकों की धमकी के बावजूद भी ग्रोसरी मैनेजर ने हौसला दिखाते इंकार किया तो दोनों हथियारबंद बदमाशों ने ग्रॉसरी मैनेजर से हाथापाई शुुरू कर दी और बाद में उसे गोली मार मौके से फरार हो गए । मैनेजर को गोली मारने के बाद बाइक पर आये बदमाश कैश  लूटकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर स्टोर में काम करने वाला युवक भागकर बाहर आया तो देखा कि मैनेजर लहूलुहान पड़ा हुआ है । इसके बाद युवक ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी और मैनेजर को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी औैर आसपास के सीसीटीवी की फूटेज भी खंगाल बाइक पर आये बदमाशों की पहचान में जुटी है। फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सेवा सुरक्षा सहयोग का दावा करने वाली गुरुग्राम पुलिस के क्राइम फ्री गुरुग्राम को बनाने का दावा लगातार खोखला साबित होता जा रहा है। गुरुग्राम में अब दुकानों पर भी सरेआम लूटपाट की वारदात होने लगी है।

दुकान में काम करने वाले जावेद और पड़ोसी दुकानदार मिथुन के मुताबिक बीती रात को अचानक गोली चलने तथा चिल्लाने की आवाज सुनी। जावेद जैसे ही दुकान के अंदर से बाहर आया तो देखा कि ग्रोसरी मैनेजर लहुलुहान पड़ा है, बिना देरी किये पुलिस को सूचना दी। घटना के समय दुकान में दोे-तीन लोग ही मौजूद थे। पड़ोसी दुकानदार मिथुन के अनुसार बाइक पर दो युवक आये थे, इसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई, तो देखा कि बदमाश हाथापाई करते हुए पैसे लूटने की कोशिश कर रहे थे। नाकाम रहने पर गोली मार दोनों युवक बाइक पर ही बैठकर बिना देर किये मौके से फरार हो गए। इस प्रकार सरेआम-बेखौफ दुकान में घुस पैसे लूटने औैर गोली मारने की वारदात के बाद से यहां मार्केट में भी भय का माहौल बन गया है। बदमाशो औैर बाइक की पहचान नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!