सरकार राजस्व बढ़ाने के चक्कर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है- बजरंग गर्ग
सरकार को शराब का सेवन करने की उम्र कम करने के फैसले पर पूर्ण विचार करके इसे वापिस लेना चाहिए- बजरंग गर्ग
शराब के सेवन की उम्र कम करने से प्रदेश में पहले से ज्यादा अपराध को बढ़ावा मिलेगा- बजरंग गर्ग

चंडीगढ़- अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 11 फरवरी 2022 से शराब पीने, खरीदने व बेचने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल करने का निर्णय उचित नहीं है। सरकार को अपने फैसले पर पूर्ण विचार करके शराब का सेवन की उम्र कम करने का फैसला जनहित में वापिस लेना चाहिए। सरकार धन कमाने के चक्कर में युवाओं को नशे में धकेल ने का काम कर रही है, जबकि देश की कई राज्यों की सरकारों ने शराबबंदी की हुई है मगर हरियाणा सरकार नशे को रोकने की बजाए नशे को बढ़ावा दें रहा है। सरकार युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रही है।

श्री गर्ग ने कहा कि सरकार बार-बार नशे पर अंकुश लगाने की बात कर रही है और प्रदेश में सरकार द्वारा जगह-जगह सेमिनार किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ राजस्व बढ़ाने के लिए युवाओं को खुलेआम शराब का सेवन करने की छूट दी जा रही है, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि सरकार में बैठे नेता चुनाव के समय गांवों में शराब के ठेके बंद कराने की बात करते थे मगर अब गांव-गांव व गली-गली में शराब के ठेके खोल दिए गए हैं। नशे के कारण हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शराब के सेवन करने की उम्र कम करने से प्रदेश में पहले से ज्यादा अपराध को बढ़ावा मिलेगा जबकि आज अपराध के मामले में हरियाणा पहले ही अव्वल स्थान पर है।

error: Content is protected !!