– वास्तविकता एवं विकास पर आधारित होगा इस बार का बजट- मेयर मधु आजाद गुरुग्राम, 21 फरवरी। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने सोमवार को निगम अधिकारियों के साथ वित्त वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि प्रस्तावित बजट वास्तविकता एवं विकास पर आधारित होगा। बजट में आमजन से जुड़े विकास कार्यों एवं सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा निगम की आय बढ़ाने पर फोकस होगा। मेयर ने अधिकारियों से कहा कि बजट में आमदनी एवं खर्च के लिए निर्धारित हैड को ध्यान में रखा जाना चाहिए। जो आय प्राप्त होती है वह उसी हैड में जमा होनी चाहिए। इसी प्रकार खर्च का ब्यौरा भी निर्धारित हैड में ही शामिल हो। उन्होंने कहा कि जिन विभागों पर निगम का बकाया है वहां से पैसा लेने बारे कार्रवाई करें। वे स्वयं भी अपने स्तर पर इस बारे में सरकार को पत्र लिखेंगी। मेयर ने कहा कि गत दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी शहरी स्थानीय निकायों के साथ आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि प्रस्तावित बजट समय पर पास करके सरकार के पास मंजूरी हेतु भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। मेयर ने कहा कि समय पर बजट सरकार के पास भेजने से ग्रांट आदि भी समय पर मिल सकेंगी। मुख्यमंत्री द्वारा निकायों को अपनी आय के स्त्रोत बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए थे, ताकि स्थानीय निकाय स्वयं के स्तर पर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। बैठक में निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा, अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ वैशाली शर्मा, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर रोहताश बिश्नोई, चीफ अकॉउंट ऑफिसर विजय सिंगला, चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा, अधीक्षक अभियंता राधेश्याम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे Post navigation अगले डेढ़ साल में शीतला माता मेडिकल कालेज में शुरू होंगी ओपीडी: सुधीर सिंगला गौ तस्करों के द्वारा देर रात गौ रक्षको पर की फायरिंग