फायरिंग में बाल बाल बचे गौ रक्षक, गाड़ी में लगी गोली. गौ तस्कर कासन गांव से गौवंश चुरा ले जा रहे थे राजस्थान सूचना पर गौ रक्षकों ने तस्करों को पकड़ने का बिछाया जाल हथियार व चार गौ तस्करों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। जिला में खासतौर से मेवात के साथ लगने वाले इलाकों में गौ तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। गौ तस्करों का मुकाबला करने और तस्करी कर ले जाए जा रहे गोधन को सुरक्षित बचाने के लिए स्थानीय गौ रक्षक दल बजरंग दल व अन्य सामाजिक संगठन हर समय चौकन्ना रहते हैं। इसी कड़ी में बीती रात मोकलवास-कासन गांव में से भी गौ तस्करों के द्वारा एक वाहन में गोधन को चोरी कर राजस्थान की तरफ ले जाने का मामला सामने आया । लेकिन स्थानीय गौ रक्षक दल बजरंग दल व अन्य संगठन के सदस्यों के द्वारा इस घटना की जानकारी मिलते ही संभावित रास्तों पर गौ तस्करों को रोकने के लिए नाकाबंदी कर दी गई। यह नाकाबंदी गौ रक्षक दल के सदस्य और सिविल डिफेंस के एसएचओ एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर के नेतृत्व में उसकी टीम के जांबाज सदस्यों के द्वारा की गई । इसके साथ ही डायल 112 पर भी पुलिस को सूचना दे दी गई । इस मामले में गौ तस्करों के द्वारा गौ रक्षक दल के सदस्यों और वाहनों पर फायरिंग भी की गई । फायरिंग में गोली गौ रक्षक दल के वाहन पर लगी , लेकिन सौभाग्य से किसी अन्य गौ रक्षक सदस्य को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो सका । इस संदर्भ में मानेसर थाना में आरोपी गौ तस्करों निसार पुत्र हमीद , रफीक पुत्र फजरू, जाकिर पुत्र असलु और इरशाद उर्फ रमी पुत्र शमसुद्दीन के खिलाफ शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौ रक्षक दल के सदस्यों के द्वारा कई किलोमीटर तक इन गौ तस्करों का पीछा कर अपनी जान पर खेलते हुए वाहन सहित काबू करने में कामयाबी मिली। हालांकि गौ तस्करों के द्वारा गौ रक्षक दल के सदस्यों के वाहन पर फायर किया जाने से एक टायर भी क्षतिग्रस्त हो गया। मोनू मानेसर के मुताबिक उनके मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गांव मोकलवास से कासन के रास्ते होते हुए एक पिकअप गाड़ी गोवंश भरकर मोकलवास से पचगांव तावडू होते हुए राजस्थान के लिए जाएगी । इसके बाद में अपनी पर्सनल गाड़ी में गौ रक्षक दल के सदस्यों के द्वारा कासन गांव में नाकाबंदी कर दी गई । उस समय मौके पर साथ में विनोद पुत्र कर्ण सिंह संदीप पुत्र जय श्री साहिल पुत्र महिपाल रामनिवास इत्यादि पूरी तरह से मुस्तैद थे । इसी दौरान जैसे ही पिकअप गाड़ी को आते हुए देखा तो रुकने का इशारा किया जाने पर, पिकअप में सवार गौ तस्करों के द्वारा सीधा फायर किया गया । यह फायर की गोली उनकी वेलेरो गाड़ी में लगने से टायर फट गया। दौरान गौ तस्करों की गाड़ी एक पत्थर से टकरा गई और उसका भी टायर फटने के कारण वह आस-पास कच्चे क्षेत्रों में उतर गई। इसके बाद गौ रक्षक दल के सदस्यों और टीम के सहयोग से गौ तस्करों को काबू कर लिया गया । इनके पास है एक हथियार तथा पिक अप वाहन में तस्करी कर ले जाया जा रहा गोधन भी बरामद किया गया । गौ तस्करों ने पिकअप गाड़ी में गोधन को बुरी तरह से बांधकर लटका हुआ था । इसके बाद में डायल 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। चारों गौ तस्करों और उनके वाहन को तथा तस्करी कर ले जाई जा रहे गोधन को यहां स्थानीय गौशाला में पहुंचाया गया। इस पूरे मामले में मोहित पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव मानेसर जो कि गांव टास्क फोर्स हरियाणा सरकार वह बजरंग दल का कार्य करता है की शिकायत पर पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 427, 34, आर्म्स एक्ट हरियाणा गोवंश एवं गौ संवर्धन एक्ट 2015 के तहत मामला दर्ज कर सभी को अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के कब्जे से 1 कैरेट में भरे हुए पत्थर एक हथियार भी बरामद किया गया है। गोवंश को बचाने के दौरान करीब 2 साल पहले मोनू मानेसर की टीम पर गौ तस्करों ने फायरिंग की थी। इस दौरान मोनू मानेसर के सीने में भी गोली लग गई थी जो काफी दिन चले इलाज के बाद ठीक हो पाया और ठीक होने के बाद फिर से गोवंश को बचाने की मुहिम में मोनू मानेसर फिर से जुट गया। हरियाणा सरकार ने गौ तस्करी की बढ़ती वारदात को देखते हुए हरियाणा में गौ टास्क फोर्स का गठन किया था लेकिन गौ टास्क फोर्स के गठन के बावजूद भी गौ तस्करी पर अंकुश नहीं लग पाया है। Post navigation मेयर मधु आजाद ने वित्त वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट पर की बैठक डकैती, हत्या में वांछित बदमाश कुछ ही घंटो में पटौदी में दबोचा